Rising Temperatures in Bahraich Scorching Heat Expected दिन का पारा 40 डिग्री पार, रात में भी उमस बरकरार, Bahraich Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsRising Temperatures in Bahraich Scorching Heat Expected

दिन का पारा 40 डिग्री पार, रात में भी उमस बरकरार

Bahraich News - बहराइच में तापमान तेजी से बढ़ रहा है। लोग तेज धूप से बचने के लिए गमछा और पल्लू का इस्तेमाल कर रहे हैं। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, दिन और रात का तापमान बढ़ेगा, जिससे भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचFri, 16 May 2025 02:11 AM
share Share
Follow Us on
दिन का पारा 40 डिग्री पार, रात में भी उमस बरकरार

बहराइच,संवाददाता। तराई क्षेत्र में भी दिनों दिन तापमान भी बढ़ने लगा है। जिसका नतीजा है कि लोग दोपहर में तेज धूप से बचने के लिए सिर पर गमछा व पल्लू डालकर लोग निकल रहे हैं। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अब दिन व रात का भी तापमान तेजी से बढ़ेगा। भीषण गर्मी पड़ने के आसार हैं। मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है। सुबह आठ बजे ही चटख धूप लोगों को बाहर निकलने से रोक रही है। दोपहर में भीषण गर्मी लोगों का पसीना निकाल रही है। गुरुवार को दिन का तापमान 40.6 व रात का पारा 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है।

लिहाजा गर्मी से दिन व रात को भी लोगों को राहत नहीं मिल रही है। इससे बचने के लिए लोग जरूरी काम होने पर ही दोपहर में घरों से बाहर निकल रहे हैं। यहां तक की दोपहर में बाजारों में भी सन्नाटा पसर जा रहा है। मौसम वैज्ञानिक डॉ सीताराम मिश्र ने बताया कि मई अंत तक तापमान 45 डिग्री के आसपास पहुंच जाएगा। इससे आने वाले दिनों में भीषण गर्मी को झेलने के लिए तराई के लोग तैयार रहें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।