India-Nepal Border Forces Meeting on Security Cooperation Following Operation Sindoor Success ‘असामाजिक तत्वों पर रखें पैनी नजर, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsIndia-Nepal Border Forces Meeting on Security Cooperation Following Operation Sindoor Success

‘असामाजिक तत्वों पर रखें पैनी नजर

जयनगर में भारत-नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र बलों की बैठक हुई। इस बैठक में भारत-पाकिस्तान तनाव, सीमा सुरक्षा, जॉइंट पेट्रोलिंग और जानकारी साझा करने पर चर्चा की गई। दोनों पक्ष आतंकवाद, नशीली दवाओं और...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीFri, 16 May 2025 02:11 AM
share Share
Follow Us on
‘असामाजिक तत्वों पर रखें पैनी नजर

जयनगर,एक संवाददाता। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद भारत-पाक तनाव एवं घटनाक्रम को लेकर भारत नेपाल के बॉर्डर पर तैनात सशस्त्र बलों की गुरुवार को नेपाल के धनुषा जिले के जनकपुरधाम स्थित एपीएफ 8वीं बटालियन मुख्यालय में बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अगुवाई एपीएफ एसपी निर्मल खर्का तथा एसएसबी के 48वीं बटालियन के कमांडेंट गोविंद सिंह भंडारी ने संयुक्त रुप से किया। एसएसबी कमांडेंट गोविंद सिंह भंडारी ने बताया कि बॉर्डर सुरक्षा संबंधित मामलों को लेकर भारत नेपाल सीमा पर तैनात भारत की एसएसबी की 48 वीं बटालियन एवं नेपाल की ओर से एपीएफ की 8 वी बटालियन की संयुक्त बैठक हुयी।

जिसमें बॉर्डर की सुरक्षा, जॉइंट पेट्रोलिंग ,सूचना आदान-प्रदान सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई। नेपाल पर भारत-पाकिस्तान संघर्ष के संभावित प्रभावों का आकलन किया। और आंतरिक तैयारियों, समन्वय और खुफिया जानकारी साझा करने को बढ़ाने पर चर्चा कर किया गया। तथा बॉर्डर के रास्ते सिर्फ भारत एवं नेपाल की नागरिक की जा सके। इसे सुनिश्चित करने पर बोल दिया गया। दोनों पक्षों ने आतंकवाद, अवैध हथियार, नशीली दवाओं के व्यापार, सीमा शुल्क चोरी और तस्करी से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए संयुक्त सीमा गश्त, प्रशिक्षण और सूचना आदान-प्रदान पर जोर दियादोनों पक्ष सीमा सुरक्षा सहयोग और सीमा पार आपराधिक गतिविधियों को मजबूत करने पर सहमत हुए हैं और दोनों संस्थाओं के बीच प्रासंगिक जानकारी और संचार साझा करने पर सहमत हुए हैं। सीमा से गुजरने वाले हर नागरिक के पहचान पत्र, वाहन के कागजात, ड्राइविंग लाइसेंस समेत सभी दस्तावेजों की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।