मंत्री के इस्तीफे की मांग, शहर कांग्रेस कमेटी ने किया प्रदर्शन
Mau News - मऊ में कांग्रेस ने कैबिनेट मंत्री विजय शाह द्वारा कर्नल सोफिया और सेना पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। कांग्रेसजनों ने मंत्री के इस्तीफे की मांग की और कहा कि माफी से काम नहीं...
मऊ। मध्यप्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री भाजपा नेता द्वारा देश की बहादुर बेटी कर्नल सोफिया एवं सेना पर आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने के खिलाफ शहर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने कलक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपकर मंत्री के इस्तीफ़े की मांग की। शहर अध्यक्ष सलमान जमशेद ने कहा सेना के बहादुरी के कारण ऑपरेशन सिंदूर सफलता का इतिहास लिखा, परंतु भारतीय जनता पार्टी के मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री विजय शाह ने सिंदूर ऑपरेशन के महानायक कर्नल सोफिया कुरैशी के ऊपर टिप्पणी करके अपनी छिपी मानसिकता का परिचय दिया है। कार्यकर्ताओं ने मांग की कि माफी से काम नहीं चलेगा विजय शाह को बर्खास्त कर उन्हें सबक सिखाते हुए मध्य प्रदेश सरकार अपने जिम्मेदारी का पालन करें, जिससे देश में एक अच्छा संदेश जा सके।
इस मौके पर खालिद अंसारी, अकरम प्रीमियर, सरवन गौंड, रफी अतहर, वकील अहमद, हरीश यादव, राशिद कमल, अजीजुर्रहमान, इरफान अहमद, शाकिब आलम, कलाम अहमद इत्यादि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।