Defence Stocks market cap added 1 22 lakh crore rupees since pahalgam attack डिफेंस शेयरों के रिकॉर्ड तोड़ परफॉर्मेंस, टेंशन के बीच निवेशकों को ₹1.22 लाख करोड़ का मुनाफा, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Defence Stocks market cap added 1 22 lakh crore rupees since pahalgam attack

डिफेंस शेयरों के रिकॉर्ड तोड़ परफॉर्मेंस, टेंशन के बीच निवेशकों को ₹1.22 लाख करोड़ का मुनाफा

Defence Stocks: भारत की रक्षा कंपनियों (जिनमें मुख्य रूप से सरकार के स्वामित्व वाली कम्पनियां भी शामिल हैं) में पिछले 12 कारोबारी सेशंस में शानदार तेजी आई है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानThu, 15 May 2025 09:41 AM
share Share
Follow Us on
डिफेंस शेयरों के रिकॉर्ड तोड़ परफॉर्मेंस, टेंशन के बीच निवेशकों को ₹1.22 लाख करोड़ का मुनाफा

Defence Stocks: भारत की रक्षा कंपनियों (जिनमें मुख्य रूप से सरकार के स्वामित्व वाली कम्पनियां भी शामिल हैं) में पिछले 12 कारोबारी सेशंस में शानदार तेजी आई है। यही वजह है कि उनके समूचे मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक बढ़ गया है। बता दें कि हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल), भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल), मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड, कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड, गार्डन रीच शिपबिल्डर्स लिमिटेड, भारत डायनेमिक्स लिमिटेड, बीईएमएल लिमिटेड, डेटा पैटर्न्स लिमिटेड और जेन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड जैसे रक्षा शेयरों ने 25 अप्रैल के बंद होने के बाद से अपने कुल मार्केट कैप में ₹1.22 लाख करोड़ जोड़े हैं।

शेयरों में लगातार तेजी का असर

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे शेयरों में मार्केट कैप के लिहाज से सबसे बड़ी बढ़ोतरी देखी गई है, जबकि गार्डन रीच प्रतिशत के लिहाज से सबसे बड़ा लाभ कमाने वाला रहा है। दरअसल, जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद सीमा पार भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के बाद से रक्षा स्टॉक सुर्खियों में रहे। इसके बाद ऑपरेशन सिंदूर ने इन शेयरों को और बल दिया और अधिकतर शेयर अपने लाइफ टाइम हाई पर पहुंच गए।

ये भी पढ़ें:भारत की फैक्ट्रियों पर मंडरा रहा ट्रंप का साया! यूएस और चीन ने मिलकर खेला दांव?
ये भी पढ़ें:राफेल बनाने वाली कंपनी के शेयर में रिकॉर्ड तेजी, दो दिन से खरीदने की मची है लूट

मेड इन इंडिया डिफेंस इक्विपमेंट्स की बढ़ी मांग

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार, 13 मई को राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में भारत की रक्षा कंपनियों की भी प्रशंसा की, जहां उन्होंने यह भी कहा कि अब समय आ गया है कि रक्षा उपकरण "मेड इन इंडिया" बनाए जाएं। इधर, भारत के रक्षा निर्यात में भी वित्तीय वर्ष 2025 में ₹23,622 करोड़ की तीव्र वृद्धि देखी गई है, जो पिछले ₹21,083 करोड़ के आंकड़ों से 12% अधिक है। "X" पर एक पोस्ट में रक्षा मंत्रालय ने पोस्ट किया कि भारत 2029 तक 80 से अधिक देशों को ₹50,000 करोड़ के रक्षा निर्यात का लक्ष्य बना रहा है। यह संख्या वित्तीय वर्ष 2014 के ₹686 करोड़ के आंकड़ों से 34 गुना अधिक है। गार्डन रीच और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स जैसे रक्षा शेयरों ने भी बुधवार को अपने शानदार तिमाही नतीजों का ऐलान भी किया।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।