सुलतानपुर-कोइरीपुर रेलवे स्टेशन पर मूलभूत सुविधाएं नहीं
Sultanpur News - कोइरीपुर रेलवे स्टेशन पर सुविधाओं की भारी कमी है। यात्रियों के बैठने के लिए शेड नहीं है, जिससे उन्हें धूप में खड़ा होना पड़ता है। पेयजल की व्यवस्था और पब्लिक शौचालय भी ठप हैं। स्थानीय निवासियों ने...

चांदा, संवाददाता। कोइरीपुर रेलवे स्टेशन पर सुविधाओं का टोटा है। यहां पर यात्रियों के बैठने के लिए शेड की कमी है, जिससे यात्रियों को धूप में ही खड़ा होना पड़ता है। पेयजल की भी समुचित व्यवस्था नहीं है। पब्लिक शौचालय भी पूरी तरह से ठप पड़ा है। यह रेलवे स्टेशन काफी भीड़ वाला है, यहां कुछ ही ट्रेनों का ठहराव है। दो विशेष कस्बा नगर पंचायत कोइरीपुर व स्टेशन की दक्षिणी बगल स्थित प्रतापगढ़ जनपद का नगर पंचायत रामगंज स्थित है। इस स्टेशन पर दोनों जनपदों के कई दर्जन गांवों से लोग यहा आज कर ट्रेन पकड़ते हैं। स्टेशन के बगल के ही सिहौली गांव निवासी राजमणि सिंह ने कहा कि इस स्टेशन के कायाकल्प के लिए व विशेष ट्रेनों के ठहराव के लिए कई बार पूर्व सांसदको पत्र लिखकर मांग की गई, परन्तु कोई परिणाम नहीं निकला।
नगर पंचायत रामगंज के चेयरमैन राकेश कुमार सिंह ने बताया कि हमने कोइरीपुर स्टेशन पर मूलभुत सुविधाओं व सटल ट्रेन सहित कई स्पेशल ट्रेनों के ठहराव के लिए केंद्रीय रेलमंत्री को पत्र लिखा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।