Corruption Allegations Lead to Suspension of University Officials in Aligarh आरएमपीयू के परीक्षा नियंत्रक हटाए गए, बाबू निलंबित, Aligarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsCorruption Allegations Lead to Suspension of University Officials in Aligarh

आरएमपीयू के परीक्षा नियंत्रक हटाए गए, बाबू निलंबित

Aligarh News - - परीक्षा नियंत्रक और बाबू के खिलाफ रम्पुटा संघ ने की थी शिकायत - परीक्षा

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Fri, 16 May 2025 01:52 AM
share Share
Follow Us on
आरएमपीयू के परीक्षा नियंत्रक हटाए गए, बाबू निलंबित

- बाबू के भ्रष्टाचार की अलीगढ़ मंडलायुक्त से की गई थी शिकायत - बाबू को राजकीय महाविद्यालय के प्रधानाचार्य ने किया निलंबित अलीगढ़ । कार्यालय संवाददाता राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक और विवि के प्रधान सहायक पर एक साथ गाज गिरी है। परीक्षा नियंत्रक खिलाफ राजा महेंद्र प्रताप शिक्षक संघ ने शिकायत की थी। वहीं बाबू के खिलाफ मंडलायुक्त ने भ्रष्टाचार की जांच की बैठाई है, जिस कारण उन्हें वीरांगना अवन्तीबाई राजकीय महाविद्यालय के प्रधानाचार्य ने निलंबित कर महाविद्यालय से संबद्ध कर दिया है। राजा महेंद्र प्रताप विवि शिक्षक संघ ने तीन मई को परीक्षा नियंत्रक के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए कुलपति प्रो. एनबी सिंह को ज्ञापन सौंपा था।

ज्ञापन में उन्होंने बताया था कि गत विषम सेमेस्टर की परीक्षाओं में प्रश्नपत्र निर्माण एवं प्रायोगिक परीक्षाओं को विषय संयोजको द्वारा नामित किया गया था। परंतु उक्त परीक्षाओं में परीक्षा नियंत्रक द्वारा निरंकुश एवं मनमानी ढंग से उनको बदलकर अपने कुछ चहेतों को उसमें नामित कर दिया गया। जिसका परिणाम यह रहा कि प्रश्नपत्र निर्माण एवं प्रायोगिक परीक्षाओं में बहुत ही असमान वितरण किया गया। दूसरा आरोपी उन्होंने परीक्षक की अस्वीकृति ना होने के बावजूद भी परीक्षा नियंत्रक द्वारा उनको बदलकर अपने कुछ विश्वासपात्र चहेतों को परीक्षक बना दिया गया। इसी प्रकार बाह्य परीक्षको में भी परीक्षा नियंत्रक द्वारा अपने ही कुछ चहेतों को इसमें प्राथमिकता दी गई है। जिस कारण परीक्षा नियंत्रक को तत्काल रूप से हटाते हुए निदेशक उच्च शिक्षा निदेशालय प्रयागराज संबद्ध कर दिया है। वहीं कुलपति ने रजिस्ट्रार को परीक्षा नियंत्रक का अतिरिक्त भार सौंप दिया है। प्रधान सहायक को भी किया निलंबित प्रधान सहायक अजय पाल सिंह यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। उन पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। विवि में प्रधान सहायक अजय पाल सिंह यादव की मूल तैनाती अलीगढ़ के अतरौली स्थित वीरांगना अवन्तीबाई राजकीय महाविद्यालय में हैं। उन्हें विवि में प्रधान सहायक के पद पर भेजा गया था। वीरांगना अवन्तीबाई राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अफरोज आलम ने निलंबन आदेश जारी किया है। इन्हें राजकीय महाविद्यालय गोंडा, इगलास से संबद्ध कर दिया गया है। प्रधान सहायक अजय पाल सिंह यादव के मामले की जांच आगरा में आंवलाखेड़ा प्राचार्य डॉ यशोधरा शर्मा को सोंपी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।