कोर्ट ने गौतम अडानी पर लगे आरोप को किया खारिज, खबर से सभी 10 कंपनियों शेयरों में तेजी
- 17 मार्च को बॉम्बे हाईकोर्ट ने अडानी एंटरप्राइजेज के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) और एमडी राजेश अडानी पर लगे आरोपों से मुक्त कर दिया। उन पर 388 करोड़ रुपये के मामले में स्टॉक मार्केट के नियमों को तोड़ने का आरोप लगा था।

आज अडानी ग्रुप (Adani Group Stock) के शेयर, स्टॉक मार्केट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में उछाल के पीछे की वजह बॉम्बे हाईकोर्ट का एक फैसला माना जा रहा है। 17 मार्च को बॉम्बे हाईकोर्ट ने अडानी एंटरप्राइजेज के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) और एमडी राजेश अडानी पर लगे आरोपों से मुक्त कर दिया। उन पर 388 करोड़ रुपये के मामले में स्टॉक मार्केट के नियमों को तोड़ने का आरोप लगा था।
कोर्ट ने सोमवार को दिए अपने फैसले में कहा कि गौतम अडानी और राजेश अडानी दोषमुक्त पाया। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार कोर्ट किसी प्रकार की धोखाधड़ी या फिर आपराधिक षडयंत्र को नहीं पाया है। बता दें, पूरा मामला 2012 का है। तब सीरियस फ्रॉड इंवेस्टिगेशन ऑफिस (SFIO) ने अडानी एंटरप्राइजेस और उसके प्रमोटर्स के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। जिसपर अब बॉम्बे हाईकोर्ट की रुलिंग आई है।
अडानी ग्रुप की शेयरों में तेजी (सुबह 10.30 मिनट तक के आंकड़े)
1- अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर बीएसई में आज 2287.35 रुपये के लेवल पर खुला था। कंपनी का इंट्रा-डे हाई 2287.35 रुपये रहा है।
2- Adani Ports and SEZ - कंपनी के शेयरों का भाव 1143.10 रुपये के लेवल पर खुला। इसके बाद 1 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ 1153.70 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।
3- Adani Power - कंपनी के शेयर 515 रुपये पर खुले थे। इसके बाद 516.55 रुपये के लेवल तक पहुंचने में सफल रहे।
4- Adani Energy Solutions - यह स्टॉक 800.05 रुपये पर खुला था। कंपनी के शेयर 1 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ 807.25 रुपये के लेवल तक पहुंचने में सफल रहे।
5- Adani Green Energy - कंपनी के शेयर 909.40 रुपये पर ओपन हुए थे। इसके बाद 911.70 रुपये के स्तर तक पहुंचने में सफ रहे।
इसके अलावा अडानी ग्रुप की अन्य कंपनियां जैसे अडानी टोटल में 1.2 प्रतिशत, एनडीटीवी में 1.7 प्रतिशत और अम्बुजा सीमेंट्स के शेयरों में 1.5 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वहीं, एसीसी के शेयरों का भाव 1.1 प्रतिशत चढ़ा है।
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।