10 टुकड़ों में बंट रहा है यह शेयर, कीमत 100 रुपये से कम, रिकॉर्ड भी तय
- Akme Fintrade (India) Ltd के शेयरों का बंटवारा होने जा रहा है। 100 रुपये से कम की कीमत वाले इस स्टॉक ने अपने स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट भी तय कर दिया है। जोकि इस महीने नहीं है। आइए डीटेल्स में जानते हैं इस स्टॉक के विषय में

Akme Fintrade (India) Ltd के शेयरों का बंटवारा होने जा रहा है। 100 रुपये से कम की कीमत वाले इस स्टॉक ने अपने स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट भी तय कर दिया है। जोकि इस महीने नहीं है। आइए डीटेल्स में जानते हैं इस स्टॉक के विषय में -
किस दिन है रिकॉर्ड डेट
एक्सचेंज को दी जानकारी में Akme Fintrade (India) Ltd ने बताया है कि 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर को 10 टुकड़ों में बांटा जाएगा। इस स्टॉक स्प्लिट के बाद कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू घटकर 1 रुपये प्रति शेयर हो जाएगी। कंपनी ने 18 अप्रैल की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है। यानी यही वो तारीख है जब कंपनी के शेयरों का बंटवारा 10 हिस्सों में हो जाएगी।
क्यों होता है स्टॉक स्प्लिट?
जब कंपनी को लगता है कि उनके शेयरों की वैल्यू अधिक हो गई है। तब कंपनी अपने शेयरों का बंटवारा करती है। इससे दाम कम हो जाता है। और पब्लिक के पहुंच में आ जाता है।
कंपनी के शेयरों में उछाल
Akme Fintrade (India) Ltd के शेयरों में आज उछाल देखने को मिला है। कंपनी के शेयरों का भाव 65.91 रुपये के लेवल पर खुला था। दिन में कंपनी के शेयरों का भाव 2 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ 66.79 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। सुबह 10 बजे के करीब कंपनी के शेयर 65 रुपये से ऊपर ट्रेड कर रहे थे।
इस कंपनी का आईपीओ 19 जून 2024 को आया था। इस आईपीओ का इश्यू प्राइस 120 रुपये प्रति शेयर था। यानी मौजूदा कीमत इश्यू प्राइस से भी नीचे आ गया है। पिछले 6 महीने में यह स्टॉक 44 प्रतिशत टूट चुका है। वहीं, 2025 में कंपनी के शेयरों का भाव 17 प्रतिशत गिरा है। बता दें, कंपनी का 52 वीक हाई 134.70 रुपये और 52 वीक लो लेवल 65 रुपये है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।