हर शेयर पर ₹475 का मेगा डिविडेंड देने का ऐलान, स्टॉक खरीदने की मची लूट, ₹1167 चढ़ा भाव
कंपनी ने बीते गुरुवार को अपने मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए थे। इसमें कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही में उसका प्रॉफिट करीबन 28% चढ़ गया।

Stock Dividend: एबॉट इंडिया के शेयर (Abbott India) आज शुक्रवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज कारोबार के दौरान 3% से अधिक चढ़कर 31538.65 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। इसका पिछला बंद प्राइस 30371.20 रुपये है। यानी एक दिन में इसमें 1,167 रुपये की तेजी आई। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक ऐलान है। दरअसल, कंपनी ने बीते गुरुवार को अपने मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए थे। इसमें कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही में उसका प्रॉफिट करीबन 28% चढ़ गया। इसके अलावा कंपनी ने अब तक सबसे मेगा डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है। कंपनी ने अपने शेयरहोल्डर्स के लिए ₹475 का डिविडेंड देने का ऐलान किया है।
क्या है डिटेल
कंपनी ने कहा है कि उसके बोर्ड मेंबर ने 31 मार्च, 2025 को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए ₹10 फेस वैल्यू के प्रत्येक इक्विटी शेयर पर ₹475 का अंतिम डिविडेंड देने की सिफारिश की है। डिविडेंड आगामी 81वीं वार्षिक आम बैठक में शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन है। कंपनी ने शेयरधारक पात्रता निर्धारित करने के लिए रिकॉर्ड तिथि के रूप में 25 जुलाई, 2025 तय की है। अगर मंजूरी मिल जाती है, तो डिविडेंड का भुगतान 18 अगस्त, 2025 को या उसके बाद किया जाएगा।
मार्च तिमाही के नतीजे
कंपनी ने मजबूत मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। इसमें कुल शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 27.9% बढ़कर 367 करोड़ रुपये हो गया, जो कि स्वस्थ राजस्व वृद्धि और मजबूत परिचालन दक्षता के कारण संभव हुआ। Q4FY25 के लिए राजस्व ₹1,604.6 करोड़ रहा, जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही के ₹1,438.6 करोड़ से 11.5% अधिक है। EBITDA साल-दर-साल 30% बढ़कर ₹428.5 करोड़ हो गया, जो मजबूत लागत नियंत्रण और उच्च मात्रा को दर्शाता है। ऑपरेटिंग मार्जिन एक साल पहले के 22.9% से तेजी से बढ़कर 26.7% हो गया, जो कंपनी की बेहतर लाभप्रदता प्रोफ़ाइल को रेखांकित करता है।