Hyundai Motor India Company posted 4 percent profit down stock crash गिर गया इस दिग्गज कंपनी का प्रॉफिट, शेयरों में हलचल, आपका है दांव?, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Hyundai Motor India Company posted 4 percent profit down stock crash

गिर गया इस दिग्गज कंपनी का प्रॉफिट, शेयरों में हलचल, आपका है दांव?

Hyundai Motor India Company: व्हीकल कंपनी हुंडई मोटर इंडिया का इंटीग्रेटेड नेट प्रॉफिट पिछले वित्त वर्ष की जनवरी-मार्च तिमाही में चार प्रतिशत गिरकर 1,614 करोड़ रुपये रहा। मु

Varsha Pathak भाषाFri, 16 May 2025 04:42 PM
share Share
Follow Us on
गिर गया इस दिग्गज कंपनी का प्रॉफिट, शेयरों में हलचल, आपका है दांव?

Hyundai Motor India Company: व्हीकल कंपनी हुंडई मोटर इंडिया का इंटीग्रेटेड नेट प्रॉफिट पिछले वित्त वर्ष की जनवरी-मार्च तिमाही में चार प्रतिशत गिरकर 1,614 करोड़ रुपये रहा। मुख्य रूप से घरेलू बाजार में सेल्स घटने के कारण मुनाफा कम हुआ है। वित्त वर्ष 2023-24 की इसी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 1,677 करोड़ रुपये रहा था। हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी कुल परिचालन आय समीक्षाधीन तिमाही में बढ़कर 17,940 करोड़ रुपये हो गई, जो 2023-24 की समान तिमाही में 17,671 करोड़ रुपये थी। हुंडई मोटर इंडिया के शेयर मामूली तेजी के साथ 1,839.70 रुपये पर पहुंच गए थे।

कंपनी ने क्या कहा?

कंपनी ने कहा कि उसने चौथी तिमाही में घरेलू बाजार में 1,53,550 इकाइयां बेचीं, जबकि वित्त वर्ष 2023-24 की इसी अवधि में यह 1,60,317 यूनिट्स थी। चौथी तिमाही में हुंडई का निर्यात बढ़कर 38,100 यूनिट हो गया, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 33,400 यूनिट था। पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ सात प्रतिशत गिरकर 5,640 करोड़ रुपये रहा, जो 2023-24 में 6,060 करोड़ रुपये था। इस दौरान कंपनी की आय 69,193 करोड़ रुपये रही, जो 2023-24 में 69,829 करोड़ रुपये थी।

ये भी पढ़ें:भारत में प्रोडक्शन बंद करेगा Apple? कंपनी को झेलना पड़ेगा भारी नुकसान!
ये भी पढ़ें:₹275 से टूटकर ₹45 पर आ गया यह पावर शेयर, अब खरीदने की लूट, घटा है कंपनी का कर्ज

पिछले वित्त वर्ष में कंपनी की घरेलू बिक्री घटकर 5,98,666 इकाई रह गई, जबकि वित्त वर्ष 2023-24 में यह 6,14,721 इकाई थी। पिछले वित्त वर्ष में कंपनी का निर्यात 1,63,386 इकाई पर स्थिर रहा, जबकि वित्त वर्ष 2023-24 में यह 1,63,155 इकाई था। कंपनी ने कहा कि उसके बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 10 रुपये अंकित मूल्य वाले प्रत्येक शेयर पर 21 रुपये का अंतिम लाभांश देने की सिफारिश की है। हुंडई ने कहा कि उसने चालू वित्त वर्ष के लिए रणनीतिक निवेश के लिए 7,000 करोड़ रुपये के पूंजीगत व्यय की रूपरेखा तैयार की है ताकि पर्यावरण अनुकूल वृद्धि को बढ़ावा दिया जा सके। कंपनी ने कहा कि वह चालू वित्त वर्ष और वित्त वर्ष 2029-30 के बीच छह इलेक्ट्रिक वाहन सहित 26 मॉडल पेश करने की योजना बना रही है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।