Power stock anil ambani company reliance power share surges after huge down ₹275 से टूटकर ₹45 पर आ गया यह पावर शेयर, अब खरीदने की लूट, घटा है कंपनी का कर्ज, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Power stock anil ambani company reliance power share surges after huge down

₹275 से टूटकर ₹45 पर आ गया यह पावर शेयर, अब खरीदने की लूट, घटा है कंपनी का कर्ज

पांच साल में पावर कंपनी के शेयर में 2400% से अधिक की तेजी दर्ज की गई। पांच साल पहले, 15 मई 2020 को कंपनी के शेयर की कीमत 1.80 रुपये थी।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानFri, 16 May 2025 03:34 PM
share Share
Follow Us on
₹275 से टूटकर ₹45 पर आ गया यह पावर शेयर, अब खरीदने की लूट, घटा है कंपनी का कर्ज

Reliance Power Share: अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर के शेयर लगातार चर्चा में हैं। कंपनी के शेयर आज 2.3% चढ़कर 45.35 रुपये पर पहुंच गए हैं। रिलायंस पावर के शेयर पिछले पांच कारोबारी दिन में 8% और छह महीने में 35% तक चढ़ गए। इस साल अब तक मामूली तेजी है। सालभर में कंपनी के शेयर 75% तक चढ़ गए हैं। इस दौरान यह 25 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक आ गया। वहीं, पांच साल में पावर कंपनी के शेयर में 2400% से अधिक की तेजी दर्ज की गई। पांच साल पहले, 15 मई 2020 को कंपनी के शेयर की कीमत 1.80 रुपये थी।

84% तक टूट चुका था भाव

आपको बता दें कि कंपनी के शेयर लंबी अवधि में अपने निवेशकों का तगड़ा नुकसान कराया है। रिलायंस पावर के शेयर 23 मई 2008 को 275 रुपये के भाव पर थे। यानी वर्तमान प्राइस के हिसाब से यह शेयर अब तक 84% तक टूट गया है। कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई प्राइस 54.25 रुपये और 52 वीक का लो प्राइस 23.26 रुपये है। इसका मार्केट कैप 18,068.34 करोड़ रुपये है।

ये भी पढ़ें:बुलेट ट्रेन की स्पीड से भाग रहे रेलवे स्टॉक्स, खरीदने की लूट, 30% तक चढ़ा दाम
ये भी पढ़ें:हर शेयर पर ₹475 का मेगा डिविडेंड का ऐलान, स्टॉक खरीदने की लूट, ₹1167 चढ़ा भाव

मार्च तिमाही के नतीजे

पावर सेक्टर की कंपनी रिलायंस पावर को वित्त वर्ष 2024-25 की जनवरी-मार्च तिमाही में 126 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है। वित्त वर्ष 2023-24 की समान तिमाही में कंपनी को 397.26 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। रिलायंस पावर ने शुक्रवार को कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल आय 2,066 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की समान तिमाही में 2,193.85 करोड़ रुपये थी। आलोच्य तिमाही में कंपनी का कुल खर्च घटकर 1,998.49 करोड़ रुपये रह गया, जो एक साल पहले इसी अवधि में 2,615.15 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 2,947.83 करोड़ रुपये रहा, जबकि 2023-24 में कंपनी को 2,068.38 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

कंपनी ने 12 महीनों में मैच्योरिटी पुनर्भुगतान सहित 5,338 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाया है। इसका ऋण एवं इक्विटी अनुपात पिछले वित्त वर्ष में घटकर 0.88 हो गया, जो वित्त वर्ष 2023-24 में 1.61 था।

(भाषा इनपुट के साथ)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।