Q4 में हुआ ₹275 करोड़ का नेट प्रॉफिट, कंपनी ने किया ₹14.5 डिविडेंड का ऐलान, शेयरों में 9% की उछाल
SKF India Share Price: इस समय कंपनियों के तिमाही नतीजों की धूम मची हुई। निवेशक इसी आधार पर आगे का फैसला कर रहे हैं। एक और के नतीजे सामने आए हैं। हम बात कर रहे हैं एसकेएफ इंडिया की। कंपनी के तिमाही नतीजों के ऐलान होते ही शेयरों में करीब 9 प्रतिशत की उछाल दर्ज की गई है।

SKF India Share Price: इस समय कंपनियों के तिमाही नतीजों की धूम मची हुई। निवेशक इसी आधार पर आगे का फैसला कर रहे हैं। एक और के नतीजे सामने आए हैं। हम बात कर रहे हैं एसकेएफ इंडिया की। कंपनी के तिमाही नतीजों के ऐलान होते ही शेयरों में करीब 9 प्रतिशत की उछाल दर्ज की गई है। बता दें, एसकेएफ इंडिया ने तिमाही नतीजों के साथ-साथ डिविडेंड का भी ऐलान किया है।
नेट प्रॉफिट में 20 प्रतिशत का इजाफा
जनवरी से मार्च 2025 के दौरान एसकेएफ इंडिया का नेट प्रॉफिट 275.65 करोड़ रुपये रहा है। जोकि सालाना आधार पर 20 प्रतिशत की बढ़ा है। कंपनी को एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 230 करोड़ रुपये रहा था। रेवन्यू मार्च क्वार्टर में 1213.40 करोड़ रुपये रहा है।
एसकेएफ इंडिया का EBITDA सालाना आधार पर 33 प्रतिशत बढ़ा है। मार्च तिमाही में EBITDA 284 करोड़ रुपये रहा है। जोकि पिछले वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में 121 करोड़ रुपये रहा था।
तिमाही नतीजों से प्रसन्न निवेशक
एसकेएफ इंडिया के शेयरों की कीमतो में आज करीब 9 प्रतिशत की तेजी आई है। बीएसई में कंपनी के शेयर 4519.70 रुपये के लेवल पर खुला था। करीब 9 प्रतिशत की उछाल के बाद कंपनी के शेयरों का भाव 4685.90 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। महज एक महीने में एसकेएफ इंडिया के शेयरों की कीमतों में 16 प्रतिशत से अधिक की उछाल दर्ज की गई है। हालांकि, इसके बाद भी कंपनी के शेयरों का भाव एक साल में 19 प्रतिशत टूट चुका है। 2 साल में भी एसकेएफ इंडिया लिमिटेड ने महज 2.89 प्रतिशत का ही रिटर्न दिया है। जबकि इसी पीरियड में सेंसेक्स इंडेक्स 32.91 प्रतिशत चढ़ा है।
डिविडेंड भी दे रही है कंपनी (SKF Dividend)
एसकेएफ इंडिया लिमिटेड ने बताया है कि एक शेयर पर निवेशकों को 14.5 रुपये का डिविडेंड निवेशकों को बांटा जाएगा। इससे पहले कंपनी जुलाई 2024 में एक्स-डिविडेंड ट्रेड की थी। तब कंपनी ने हर एक शेयर पर 130 रुपये का डिविडेंड निवेशकों को दिया था।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)