70% से अधिक बढ़ा मुनाफा, 50 रुपये के पार पहुंचे शेयर, 1100% से ज्यादा चढ़ चुका है शेयर
IFCI के शेयर शुक्रवार को 15% से ज्यादा की तेजी के साथ 51.77 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों में यह तेजी चौथी तिमाही के शानदार नतीजों के बाद देखने को मिली है। मार्च 2025 तिमाही में कंपनी का मुनाफा 70% से ज्यादा बढ़ा है।

आईएफसीआई लिमिटेड के शेयरों में शुक्रवार को कमजोर बाजार में जबरदस्त तेजी आई है। आईएफसीआई लिमिटेड (IFCI) के शेयर शुक्रवार को 15 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 51.77 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में यह तेजी मार्च 2025 तिमाही के शानदार नतीजों के बाद देखने को मिली है। आईएफसीआई लिमिटेड के शेयर पिछले पांच साल में 1100 पर्सेंट से अधिक उछल चुके हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 91.39 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 35.67 रुपये है।
IFCI का तिमाही मुनाफा 70% से अधिक बढ़ा
आईएफसीआई लिमिटेड (IFCI) का मुनाफा चौथी तिमाही में 70.46 पर्सेंट बढ़कर 227.28 करोड़ रुपये पहुंच गया है। एक साल पहले की समान अवधि में आईएफसीआई लिमिटेड को 133.33 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। हालांकि, चौथी तिमाही में कंपनी की सेल्स 31.68 पर्सेंट घटकर 413.61 करोड़ रुपये रही है। पिछले साल की चौथी तिमाही में कंपनी की सेल्स 605.42 करोड़ रुपये थी। अगर पूरे वित्त वर्ष 2025 की बात करें तो कंपनी का मुनाफा 65 पर्सेंट बढ़कर 171.04 करोड़ रुपये रहा है। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का मुनाफा 103.66 करोड़ रुपये था। 31 मार्च 2025 को खत्म हुए वित्त वर्ष में कंपनी की सेल्स 5.56 पर्सेंट घटकर 1876.10 करोड़ रुपये रही है।
1123% उछल गए हैं कंपनी के शेयर
आईएफसीआई लिमिटेड के शेयर पांच साल में 1123 पर्सेंट चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 15 मई 2020 को 4.20 रुपये पर थे। आईएफसीआई के शेयर 16 मई 2025 को 51.77 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले चार साल में कंपनी के शेयरों में 353 पर्सेंट का उछाल आया है। पिछले तीन साल में आईएफसीआई लिमिटेड के शेयर 389 पर्सेंट चढ़े हैं। पिछले दो साल में आईएफसीआई लिमिटेड के शेयर 343 पर्सेंट उछल गए हैं। हालांकि, इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में 17 पर्सेंट की गिरावट देखने को मिली है।