Bihar CPI ML Meeting Addresses Local Issues Electricity Water and Corruption Protest Planned भरकट्टा बाजार में जल्द खुलेगा भाकपा माले का कार्यालय, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsBihar CPI ML Meeting Addresses Local Issues Electricity Water and Corruption Protest Planned

भरकट्टा बाजार में जल्द खुलेगा भाकपा माले का कार्यालय

बिरनी प्रखण्ड में भाकपा माले की बैठक में बिजली, पानी, मनरेगा, और अन्य जन सवालों पर चर्चा की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि जिन पंचायतों में लोकल कमेटी नहीं बनी है, वहां मई के अंत तक गठन होगा। 20 मई...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहFri, 16 May 2025 05:32 PM
share Share
Follow Us on
भरकट्टा बाजार में जल्द खुलेगा भाकपा माले का कार्यालय

भरकट्टा, प्रतिनिधि। बिरनी प्रखण्ड में बिजली, पानी, मनरेगा, अबुआ आवास, दाखिल खारिज, पेंशन आदि जन सवालों को लेकर भाकपा माले ने शुक्रवार को प्रखंड स्थायी कमेटी की बैठक सिमराढाब सामुदायिक भवन में सम्पन्न हुई। बैठक में सर्वप्रथम देश के शहीद वीर जवानों एवं पार्टी के दिवंगत साथियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि जिन पंचायतों में लोकल कमेटी का गठन नहीं हुआ है वहां मई माह के अन्दर गठन करना है। साथ ही शेष बचे पार्टी रेनुअल को भी पूरा करना है। बैठक में भरकट्टा बाजार में पार्टी कार्यालय खोलने का निर्णय लिया गया। साथ ही बिरनी पूर्वी जोन के 14 पंचायत की संयुक्त जीबी बैठक आयोजित करने तथा जनसमस्याओं के निष्पादन के लिए पार्टी कार्यालय प्रतिदिन सुबह 10 बजे दिन से शाम 4 बजे शाम तक खोलने का निर्णय लिया गया।

इस बाबत प्रखंड सचिव शेखर शरण दास ने कहा कि प्रखण्ड कार्यालय के कामों में देरी तथा भ्रष्टाचार की लगातार शिकायतें मिल रही है। जिसके खिलाफ माले 20 मई को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करेगी। इसके बाद भी जनता के कामों में सुधार नहीं हुआ तो आगे भी आंदोलन किया जाएगा। बैठक में पूर्व प्रखण्ड सचिव सीताराम सिंह, प्रमुख रामू बैठा, सहदेव यादव, विशुनदेव वर्मा, सीताराम पासवान, इजराइल अंसारी आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।