PSU को हुआ 504 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट, नतीजों के बाद शेयरों में 5% की उछाल, आपके पास है स्टॉक?
BHEL Share Price: सरकारी कंपनी भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स (Bharat Heavy Electricals) ने आज शुक्रवार को तिमाही नतीजों का ऐलान किया है। इस पीएसयू कंपनी का नेट प्रॉफिट दिसंबर तिमाही के दौरान 504.45 करोड़ रुपये रहा है। जोकि सालाना आधार पर 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी हासिल करने में सफल रहा है।

BHEL Share Price: सरकारी कंपनी भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स (Bharat Heavy Electricals) ने आज शुक्रवार को तिमाही नतीजों का ऐलान किया है। इस पीएसयू कंपनी का नेट प्रॉफिट दिसंबर तिमाही के दौरान 504.45 करोड़ रुपये रहा है। जोकि सालाना आधार पर 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी हासिल करने में सफल रहा है। हालांकि, दिसंबर तिमाही की तुलना में कंपनी का नेट प्रॉफिट 273 प्रतिशत बढ़ा है। दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट महज 135 करोड़ रुपये रहा था।
डिविडेंड दे रही है कंपनी
ऑपरेशन्स से कंपनी का रेवनयू 8993 करोड़ रुपये मार्च तिमाही के दौरान रहा है। एक साल पहले मार्च क्वार्टर में यह 8260 करोड़ रुपये रहा था। जोकि सालाना आधार पर 9 प्रतिशत बढ़ा है। वहीं, तिमाही दर तिमाही के आधार पर कंपनी का रेवन्यू 23.50 प्रतिशत बढ़ा है। बता दें, भेल की तरफ से तिमाही नतीजों के साथ-साथ डिविडेंड देने का भी फैसला किया गया है।
भेल ने बताया है कि एक शेयर पर योग्य निवेशकों को 0.50 रुपये का डिविडेंड दिया जाएगा। यानी हर एक शेयर पर योग्य निवेशकों को 25 प्रतिशत का फायदा हुआ है। कंपनी ने अभी डिविडेंड का ऐलान नहीं किया है।
5 प्रतिशत चढ़ा शेयर
तिमाही नतीजों के सामने आने के बाद कंपनी के शेयरों में 5 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली है। शुक्रवार यानी आज भेल के शेयर 247.05 रुपये के लेवल पर खुला था। दिन में कंपनी के शेयर 5 प्रतिशत की तेजी के साथ 259.90 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। शुक्रवार को मार्केट के बंद होने के समय पर यह स्टॉक 250.35 रुपये के लेवल पर था।
पिछले 3 महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 29 प्रतिशत की तेजी आई है। हालांकि, एक साल से भेल के शेयरों को होल्ड करने वाले निवेशकों का पोर्टफोलियो 14 प्रतिशत निगेटिव है। बता दें, 2 साल में भेल के शेयरों का भाव 207 प्रतिशत बढ़ा है।
Trendlyne के डाटा के अनुसार इस कंपनी में सरकार की कुल हिस्सेदारी 63.20 प्रतिशत है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)