दस दिनों तक बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति
Gangapar News - मांडा। जर्जर तार नवीनीकरण और केबिल बदलने के लिए 18 से 28 मई तक

जर्जर तार नवीनीकरण और केबिल बदलने के लिए 18 से 28 मई तक भारतगंज उपकेंद्र से संबंधित भारतगंज कस्बा सहित पूरे उपकेंद्र क्षेत्र व खवास का तारा फीडर की बिजली सुबह दस बजे से सायं पांच बजे तक बाधित रहेगी। जानकारी एसडीओ बिजली मांडा रोड उत्कर्ष चंद्रा ने दी कि 33/11 केबी भारतगंज से संबंधित भारतगंज कस्बे व क्षेत्र के जर्जर पोल व तार का मरम्मत कार्य आरडीएसएस योजना के अंतर्गत जैक्शन लिमिटेड द्वारा किया जाएगा। यह कार्य 18 मई रविवार सुबह दस बजे से सायं पांच बजे तक 28 मई तक होगा। इसके अलावा खवास का तारा फीडर के खवास का तारा, भींस, बेदौली, उल्दा, गिरधरपुर आदि गांवों में भी दस दिन तक 18 से 28 मई तक तार व पोल नवीनीकरण के चलते सुबह दस बजे से पांच बजे तक बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।