RVNL के बाद इस रेलवे स्टॉक में भी तेजी, 8% चढ़ा शेयर, आई है गुड न्यूज
Railway Stock: बीएसई में शुक्रवार को कंपनी के शेयर 177.65 रुपये के लेवल पर खुले थे। लेकिन 8 प्रतिशत से अधिक की उछाल के बाद एक वक्त पर इरकॉन इंटरनेशनल के शेयर 192.30 रुपये के लेवल पर पहुंच गया।

Railway Stock: आज शुक्रवार RVNL सहित कई रेलवे सेक्टर की कंपनियों तेजी देखने को मिली है। रेलवे सेक्टर की इन्हीं कंपनियों में से एक कंपनी इरकॉन इंटरनेशनल (Ircon International) भी है। कंपनी के शेयरों का भाव शुक्रवार को 8 प्रतिशत से अधिक की बढ़त हासिल करने में सफल रहा है। रेलवे स्टॉक की कीमतों में तेजी के पीछ उन्हें मिला नया काम है। इरकॉन इंटरनेशनल को नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे से 51.61 करोड़ रुपये का काम मिला है। कंपनी को राजस्थान में रिमोट डायग्नोस्टिक एंड प्रीडिक्टिव मेंटेनेंस सिस्टम लगाना है। बता दें, इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए कंपनी के पास 24 महीने का समय रहेगा।
बीएसई में शुक्रवार को कंपनी के शेयर 177.65 रुपये के लेवल पर खुले थे। लेकिन 8 प्रतिशत से अधिक की उछाल के बाद एक वक्त पर इरकॉन इंटरनेशनल के शेयर 192.30 रुपये के लेवल पर पहुंच गया।
1 हफ्ते में 24% स्टॉक
रेलवे सेक्टर की कंपनी के शेयरों की कीमतों में बीते एक हफ्ते के दौरान 24 प्रतिशत से अधिक की तेजी दर्ज की गई है। जोकि निवेशकों के नजरिए से काफी शानदार है। हालांकि, इसके बाद भी यह रेलवे स्टॉक एक साल में 27 प्रतिशत टूट चुका है। जबकि इसी दौरान सेंसेक्स इंडेक्स में 11.80 प्रतिशत की उछाल दर्ज की गई है।
इरकॉन इंटरनेशनल के शेयरों की कीमतों में दो साल में 140 प्रतिशत की तेजी आई है। वहीं, 3 साल में यह स्टॉक 380 प्रतिशत का रिटर्न अपने पोजीशनल निवेशकों को दे चुका है।
वित्तीय स्थिति कैसी है?
दिसंबर तिमाही में इरकॉन का नेट प्रॉफिट 78.80 करोड़ रुपये रहा था। जोकि वित्त वर्ष 2024 के दौरान इसी तिमाही में 207.60 करोड़ रुपये रहा था। यानी सालाना आधार पर कंपनी के नेट प्रॉफिट में 62 प्रतिशत की गिरावट आई है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)