भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस, स्पीडी एक्शन; निगरानी विभाग की हाई लेवल मीटिंग में बोले सीएम नीतीश
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि निगरानी विभाग संवेदनशील एवं गतिशील होकर भ्रष्टाचार पर और कारगर कार्रवाई करें। भ्रष्टाचार रोकने के लिए सख्त से शब्द कदम उठाएं। दर्ज मामलों का तेजी से अनुसंधान कर त्वरित निष्पादन करें। विभाग के स्तर से ऊपर से नीचे तक कार्य पद्धति की बेहतर ढंग से मॉनिटरिंग करें।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को एक अणे मार्ग स्थित संकल्प में निगरानी विभाग की उच्च स्तरीय समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से निगरानी अन्वेषण ब्यूरो विशेष निगरानी इकाई तकनीकी परीक्षण पोषण तथा आर्थिक अपराध इकाई के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए। सीएम नीतीश ने कहा कि भ्रष्टाचार पर और कारगर कार्रवाई करें। भ्रष्टाचार रोकने के लिए सख्त से शब्द कदम उठाएं। दर्ज मामलों का तेजी से अनुसंधान कर त्वरित निष्पादन करें। विभाग के स्तर से ऊपर से नीचे तक कार्य पद्धति की बेहतर ढंग से मॉनिटरिंग करें।
इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार न्याय के साथ विकास के सिद्धांत पर काम कर रही है । भ्रष्टाचार के निवारण हेतु जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्रवाई की जाती है। राज्य प्रशासन को पूरी तरह भ्रष्टाचार मुक्त होकर लोगों के लिए काम करना है। निगरानी अन्वेषण ब्यूरो , विशेष निगरानी इकाई ,तकनीकी परीक्षा कोषांग, आर्थिक अपराध इकाई अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन कर रही है।
इससे पहले बुधवार को सीएम नीतीश ने गृह और आपदा विभाग की बैठक की थी। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी लोग समय पर कार्यालय आकर अपने कार्यों का बेहतर ढंग से निपटारा करें। कानून व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के लिए पूरी मुस्तैदी से कार्य करें। मुख्यमंत्री राज्य आपातकालीन संचालन केन्द्र भी गए और वहां की व्यवस्थाओं तथा कार्य पद्धतियों की जानकारी ली। इस दौरान विकास आयुक्त एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने बताया कि यह केन्द्र 24 घंटे संचालित रहता है।