Anger Erupts After Contractor s Death at Chausana Power Substation Demands for Action and Compensation मृतक संविदाकर्मी के आश्रितों को दस लाख की आर्थिक मदद,नौकरी के आश्वासन पर धरना समाप्त, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsAnger Erupts After Contractor s Death at Chausana Power Substation Demands for Action and Compensation

मृतक संविदाकर्मी के आश्रितों को दस लाख की आर्थिक मदद,नौकरी के आश्वासन पर धरना समाप्त

Shamli News - चौसाना बिजली उपकेंद्र पर संविदाकर्मी मोनू कुमार की करंट लगने से मौत हो गई। इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस चौकी पहुँचकर आरोप लगाए और धरना शुरू किया। एक्सईएन ने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता और नौकरी का...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीSat, 17 May 2025 01:32 AM
share Share
Follow Us on
मृतक संविदाकर्मी के आश्रितों को दस लाख की आर्थिक मदद,नौकरी के आश्वासन पर धरना समाप्त

चौसाना बिजली उपकेंद्र पर तैनात संविदाकर्मी मोनू कुमार की ट्रांस्फार्मर पर फ्यूज लगाते हुये करंट दौडने से मौत हो गई थी। जिसको लेकर गांव मे आक्रोश फैल गया और गुस्साये लोगो ने पुलिस चौकी पहुॅचकर जेई मोबीन खान व संविदाकर्मी राजेश कुमार पर हत्या का आरोप लगा दिया।इसके बाद ग्रामीणों एकजुट होकर बिजलीघर का घेराव करते हुये धरना शुरू कर दिया। रात्रि मे आठ बजे शुरू हुये धरने के बाद तहसीलदार मृदुला दूबे व प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र शर्मा फोर्स के साथ मौके पर पहुॅचें और धरनारत लोगो से बातचीत की। देररात्रि करीब दो बजे एक्सईएन शामली सौरभ पाठक टीम के साथ मौके पर पहुॅचें और पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों से वार्ता के बाद धरनारत लोगो के बीच जाकर हादसे पर दुख जताया और मृतक के पीडित परिवार को हर सम्भव मदद का भरोसा दिया।

धरनारत ग्रामीणो ने पीडित के परिवार को आर्थिक मदद की मांग की। जिस पर एक्सईएन ने दस लाख की आर्थिक सहायता के साथ पीडित परिवार के एक व्यक्ति को संविदा पर नौकरी देने,जिला प्रशासन से आवास व खंड व मंडल स्तर से अधिकारियों के वेतन से एक निश्चित राशि बतौर सहायता मृतक की पत्नी को दिलाने का आश्वासन दिया। इसके साथ ही ग्रामीणों ने जेई व संविदाकर्मी राजेश पर कार्यवाही की मांग की। जिस पर एक्सईएन ने जेई की विभागीय जांच,राजेश पर उचित कार्यवाही का आश्वासन देकर धरने को समाप्त कराया। धरना करीब सात घंटे निरंतर चलता रहा। बारह बजे धरनास्थल पर पहुंचा मृतक का शव चौसाना। पोस्टमार्टम के बाद मृतक के शव को ग्रामीण बिजली उपकेन्द्र ले आये और उपकेन्द्र मे रखकर विरोध किया। इस दौरान परिवार की महिलाये भी मौके पर पहुच गई और विलाप करती रही। धरना समाप्ति के बाद शव को घर ने जायया गया। सुबह होते ही शव का हुआ अन्तिम संस्कार चौसाना। मृतक संविदाकर्मी मोनू का शव रात्रि करीब दो बजे गांव मे पहुॅचा तो कोहराम मच गया। परिवार की महिलायें टूट टूट विलाप करती नजर आई। जिससे हर किसी की आंखे नम थी। सुबह होते ही शव का अन्तिम सस्ंकार कर दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।