गांव गांव जाकर पहुंचाये बसपा की नीतियां-मुनकाद अली
Shamli News - बसपा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की समीक्षा बैठक दिल्ली रोड पर हुई, जिसमें कार्यकर्ताओं को गांव-गांव जाकर पार्टी की नीतियों का प्रचार करने का निर्देश दिया गया। सांसद मुनकाद अली ने कहा कि मेहनत से...

बसपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की समीक्षा बैठक शहर के दिल्ली रोड स्थित एक बारातघर में आयोजित की गई। जिसमें कार्यकर्ताओं को गांव गांव जाकर बसपा की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का आहवान किया गया। शुक्रवार को बसपा के पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी व राज्यसभा सांसद मुनकाद अली ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता व पदाधिकारी गांव गांव जाकर कार्य करे और बहनजी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का काम करे। उन्होने कहा कि सभी कार्यकर्ता मन लगाकर और मेहनत से कार्य करेगे तो आने वाले वर्ष 2027 के चुनाव में सरकार बनना तय है।
इस दौरान वीरपाल सिंह ने कांग्रेस छोडकर बसपा पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर एमएलसी कुलदीप बालियान, जनेश्वर प्रसाद, जिलाध्यक्ष सुनील जाटव, प्रवीन तेजा, देवीदास जयंत, ताहिर राणा, हरपाल कश्यप, वीर सिंह, विनोद कुमार, नंद कुमार प्रधान, मुकेश सैनी, ब्रजपाल सिंह, अजय कुमार, हरिओम गौतम, अंकित गौतम, राजकुमार डाबरा, दीपक कुमार, जयवीर सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।