नगर पंचायत में बोर्ड बैठक का आयोजन
Shamli News - नगर पंचायत कार्यालय में बोर्ड बैठक आयोजित की गई, जिसमें नगर के विकास के लिए लगभग 22 करोड़ रुपए के व्यय का अनुमोदन किया गया। आय का आकलन 24 करोड़ पचास लाख किया गया। बैठक में अध्यक्ष सुरेशपाल कश्यप और...

नगर पंचायत कार्यालय में बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें नगर के विकास हेतु अनुमानित आय एवं व्यय सहित बचत का आकलन किया गया। जिसमें नगर के विकास हेतु लगभग 22 करोड़ रुपए अनुमानित व्यय होंगे। बोर्ड बैठक में अध्यक्ष सुरेशपाल कश्यप एवं अधिशासी अधिकारी सहित लिपिक एवं सभासद मौजूद रहे। शुक्रवार को नगर पंचायत बोर्ड बैठक का आयोजन नगर पंचायत कार्यालय में किया गया।जिसकी अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेशपाल कश्यप एवं संचालन अधिशासी अधिकारी समीर कश्यप ने किया। बैठक में नगर के विकास हेतु आय का आकलन किया गया जिसमें लगभग 24 करोड़ पचास लाख किया।वहीं नगर में सड़क निर्माण कार्य, मरम्मत कार्य, पेयजल व्यवस्था, प्रकाश पथ व्यवस्था,एवं सफाई व्यवस्था को सुदृढ बनाने हेतु लगभग 22 करोड़ पचास लाख रुपए बजट स्वीकृत किये गये ।वहीं
आंकलन बचत लगभग 18746337 रुपये का बचत बजट स्वीकृत किया।इस मौके पर मुख्य लिपिक अशोक कुमार, सहायक लिपिक एवं कम्प्यूटर आपरेटर नदीम चौधरी सहित सभासद पिंकी, भवानी सिंह सभासद पति,असलम सभासद पति,संजय सभासद पति, सभासद अनुज गुप्ता, नासिर मलिक, इस्तखार, जीशान, इकराम, हासिम, जहांगीर,तसलीम मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।