Shopkeeper and Sons Caught Stealing from Neighbor s Warehouse in Banda बाप-बेटों ने मिलकर पड़ोसी दुकानदार के गोदाम में की चोरी, Banda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBanda NewsShopkeeper and Sons Caught Stealing from Neighbor s Warehouse in Banda

बाप-बेटों ने मिलकर पड़ोसी दुकानदार के गोदाम में की चोरी

Banda News - बांदा। संवाददाता एक दुकानदार ने अपने दो बेटों के साथ पड़ोसी दुकानदार के गोदाम

Newswrap हिन्दुस्तान, बांदाSat, 17 May 2025 01:31 AM
share Share
Follow Us on
बाप-बेटों ने मिलकर पड़ोसी दुकानदार के गोदाम में की चोरी

बांदा। संवाददाता एक दुकानदार ने अपने दो बेटों के साथ पड़ोसी दुकानदार के गोदाम का शटर उठाकर चोरी की घटना को अनजाम दिया। वाक्या सीसीटीवी में कैद है। पीड़ित दुकानदार की तहरीर पर आरोपित बाप-बेटों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई है। शहर कोतवाली क्षेत्र के छावनी निवासी परवेज उल्ला खान के मुताबिक, महेश्वरी देवी रोड दहाड़ भवन चंदेल मार्केट में बांबे कलेक्शन के नाम से दुकान है। पड़ोस का दुकानदार मोहम्मद अली उर्फ लाल मंसूरी निवासी खुटला अपने दो बेटों समीर मंसूरी व तहसीन मंसूरी के साथ मिलकर गोदाम का शटर खिसकाकर दुकान से महीनों से सामान चोरी कर रहा था।

इसका सीसीटीवी फुटेज है। आरोपितों से शिकायत की तो पहले रुपये देकर मामला दबाने की बात कही। न मानने पर फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी और भाग निकले। पीड़ित दुकानदार के मुताबिक, आरोपित चार माह में करीब ढाई लाख रुपये का सामान चोरी कर चुके हैं। पीड़ित ने बाप-बेटों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।