राशन वितरण का समय घटा, 25 मई से बंट सकता जून का राशन
Lucknow News - भारत सरकार ने जून, जुलाई और अगस्त के लिए नि:शुल्क राशन वितरण की तैयारियों को तेज कर दिया है। मई में वितरण अवधि को पांच दिन कम कर दिया गया है। जून का राशन 25 मई से वितरित किया जाएगा, जबकि जुलाई और...

जून, जुलाई व अगस्त तीन माह का नि:शुल्क राशन वितरण जल्द से जल्द कराए जाने की तैयारियां तेज हो गई हैं। इसी क्रम में उठान और वितरण अवधि को सीमित किया गया है। इस माह मई में राशन वितरण की अवधि को पांच दिन घटा दिया गया है। इसका वितरण 20 मई तक ही किया जाएगा। वहीं 25 मई से जून माह का राशन वितरित किया जाना प्रस्तावित है। अधिकारियों के मुताबिक भारत सरकार की ऐसी मंशा है कि जून, जुलाई व अगस्त का राशन जल्द से जल्द वितरित करा दिया जाए। इसे देखते हुए प्रदेश में तैयारियां तेज हो गई हैं।
इसी क्रम में मई में नि:शुल्क राशन वितरण को पांच दिन कम कर दिया गया है। इससे पूर्व नौ मई से 25 मई तक वितरण प्रस्तावित था। वहीं जून माह का राशन उठान को 20 मई, जुलाई का राशन चार जून तक और अगस्त का राशन 19 जून तक उठान पूरा कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही उठान की टाइमलाइन को देखते हुए अपर आयुक्त (आपूर्ति) द्वारा प्रस्तावित की गई वितरण की टाइम लाइन के अनुसार जून माह के राशन का वितरण इसी माह 25 मई से पांच जून तक किया जाएगा। वहीं जुलाई का वितरण 10 जून से 20 जून तक चलेगा और अगस्त का राशन वितरण 25 जून से छह जुलाई तक प्रस्तावित किया गया है। इस तरह से अगस्त माह तक का राशन छह जुलाई तक वितरित किया जाना है। इसे लेकर कोटेदार बहुत परेशन हैं। उनका कहना है कि वितरण इतनी जल्दी हो नहीं पाता है और गोदामों में इतनी जगह नहीं होती कि इतना राशन रखा जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।