Hindi Newsबिहार न्यूज़Watch the film Director producer actor everything is there Tejashwi taunts Prashant Kishor on his imprisonment

डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, एक्टर, वैनिटी वैन है, फिल्म देखिए; प्रशांत किशोर के जेल जाने पर तेजस्वी का तंज

बीपीएससी री एग्जाम की मांग को लेकर प्रशांत किशोर के अनशन से लेकर जेल जाने तक के सफर को तेजस्वी यादव ने फिल्म बताया है। उन्होने कहा कि आप लोग भी इस फिल्म को जरूर देखें। फिल्म में निदेशक, फाइनेंसर, एक्टर और वैनिटी वैन भी है। इसके पीछे बीजेपी की बी टीम है।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाMon, 6 Jan 2025 07:16 PM
share Share
Follow Us on

बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा दोबारा कराने की मांग को लेकर छात्रों के समर्थन में गांधी मैदान में बीते 5 दिनों से अनशन पर बैठे जन सुराज क संस्थापक प्रशांत किशोर को आज गिरफ्तार कर बेऊर जेल भेज दिया गया है। हालांकि पीके को कोर्ट से सशर्त बेल मिली थी, लेकिन उन्होने रिजेक्ट कर दी थी। और जेल जाना उचित समझा जिस पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने तंज कसा है। उन्होने प्रशांत किशोर के अनशन से लेकर जेल जाने तक के सफर को एक फिल्म बताया है। जिसमें डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, एक्टर और बैनिटी वैन सब कुछ है।

तेजस्वी यादव ने कहा कि आप लोग भी इस फिल्म को जरूर देखें। उन्होने कहा एक फिल्म कहानी लिखी गयी है जिसमें एक डायरेक्टर है और प्रोड्यूसर भी है। इस फिल्म में निदेशक, फाइनेंसर, एक्टर और वैनिटी वैन भी है। कौन यह सब करवा रहा है किस वजह से करवा रहा है वो हम सब लोग जानते हैं। इसके पीछे बीजेपी की बी टीम है। इसके अलावा तेजस्वी ने इस मामले पर किसी भी टिप्पणी से इनकार कर दिया।

ये भी पढ़ें:सशर्त जमानत छोड़ क्यों जेल का चुना रास्ता? प्रशांत किशोर ने बताई वजह
ये भी पढ़ें:बेल बॉन्ड भरने से प्रशांत किशोर का इनकार, सशर्त जमानत को तैयार नहीं पीके

आपको बता दें बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर बीते चार दिनों से अनशन पर बैठे जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर को जेल भेज दिया गया है। पटना सिविल कोर्ट से सशर्त जमानत लेने से इनकार करने के बाद उन्हें जेल भेज गया। इस बीच प्रशांत किशोर ने कहा कि जेल से भी उनका अनशन जारी रहेगा। इससे पहले आज सुबह तड़के पटना पुलिस ने गांधी मैदान से पीके को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया।

जहां से उन्हें सशर्त जमानत मिल गई। लेकिन पीके सशर्त जमानत लेने को तैयार नहीं हैं। दरअसल कोर्ट ने भविष्य में ऐसी गलती दोबारा नहीं करने का आदेश दिया है। प्रशांत किशोर का मानना है कि अगर कोर्ट की शर्त मानेंगे , तो फिर भविष्य में धरना-प्रदर्शन नहीं दे पाएंगे। जो समाज के हित में नहीं होगा। इसलिए वो सशर्त जमानत को तैयार नहीं है। जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें