बिना मान्यता संचालित 23 स्कूलों को बंद करने का नोटिस
Siddhart-nagar News - सिद्धार्थनगर में बेसिक शिक्षा विभाग ने बिना मान्यता के चल रहे 23 स्कूलों को चिन्हित कर नोटिस जारी किया है। इन स्कूलों को बंद करने के निर्देश दिए गए हैं और बच्चों का नामांकन नजदीकी परिषदीय विद्यालयों...

सिद्धार्थनगर, निज संवादददाता। बेसिक शिक्षा विभाग अब बिना मान्यता के चल रहे स्कूलों पर चाबुक चलाना शुरू कर दिया है। नौगढ़ ब्लॉक के ऐसे 23 स्कूलों को चिन्हित कर नोटिस थमाते हुए बंद करने के साथ ही नामांकित बच्चों का नामांकन नजदीक के परिषदीय विद्यालयों में कराने के निर्देश दिए गए हैं। बीईओ की ओर से नोटिस भेजे जाने के बाद बिना मान्यता के संचालित स्कूल संचालकों में हड़कंप मच गया है। खंड शिक्षा अधिकारी नौगढ़ धर्मेन्द्र कुमार पाल की ओर से जिन गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों को नोटिस भेजा गया है, उनमें एसएस एजुकेशनल एकेडमी धेन्सा नानकार, एसएनएस मिशन पब्लिक स्कूल नौगढ़, आदर्श पब्लिक स्कूल महदेवा लाला, न्यू मार्डन पब्लिक स्कूल अहिरौली, बैजनाथ पब्लिक स्कूल बचड़ा बचड़ी, बापू पब्लिक स्कूल बनकटा चौराहा, एमबी कॉच पब्लिक स्कूल कोड़राग्रांट, भगौती प्रसाद पब्लिक स्कूल गोसाईपुर, श्रीकृष्ण बाल विद्या मंदिर कबुलिया चौराहा पटनीजंगल शामिल हैं।
साथ ही सृष्टि पब्लिक स्कूल महदेवा बाजार, ब्लूमिंग बर्डस पब्लिक स्कूल सेखुइया चौराहा, सरस्वती शिशु मंदिर महदेवा बाजार, डॉ.भीमराव आंबेडकर पब्लिक स्कूल महदेवा बाजार, ग्लोबल पब्लिक स्कूल महदेवा बाजार, सिद्धार्थ शिक्षा निकेतन पब्लिक स्कूल जगदीशपुर, एलएम पब्लिक स्कूल सुकरौली, शम्स मेमोरियल स्कूल आजादनगर, स्व. राजकुमारी देवी पब्लिक कसियापुर, अचीवर्स पब्लिक स्कूल मोहाना चौक, एमएस पब्लिक स्कूल भौराबारी, एमआरएम एकेडमी मोहाना चौक, रहमानिया पब्लिक स्कूल गंगापुर शामिल हैं। खंड शिक्षा अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार पाल ने बताया कि नोटिस देने के बाद भी स्कूल बंद न करने और बच्चों का नामांकन परिषदीय स्कूलों में न कराने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।