ग्रेजुएट हुए माधुरी दीक्षित के बेटे अरिन, राम नेने ने शेयर की सेरेमनी से खास तस्वीरें
बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित और डॉक्टर राम नेने के बेटे अरिन की ग्रेजुएशन पूरी कर ली है। परिवार ने बेटे की इस खुशी के पल की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है जिसपर उन्हें फैंस की तरफ से खूब प्यार मिल रहा है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित और राम नेने के बेटे अरिन अब ग्रेजुएट हो गए हैं। अरिन ने अमेरिका के यूनिवर्सिटी ऑफ साउदर्न कैलिफोर्निया, लॉस एंजेलेस से डिग्री ली है और पूरे परिवार ने उनके इस खास दिन को मिलकर सेलिब्रेट किया। राम नेने ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें उनके चेहरे पर खुशी साफ नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों में अरिन, माधुरी और डॉक्टर नेने कॉलेज के दूसरे बच्चों के साथ नजर आ रहे हैं। पेरेंट्स के लिए ये पगर्व का पल है।
माधुरी के बेटे अरिन ने किया ग्रेजुएशन
डॉक्टर राम नेने ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “एक ही हफ्ते में कितना कुछ! हर पल बहुत स्पेशल था और मुझे अरिन और उसके सभी क्लासमेट्स पर बहुत गर्व है। और सबसे खास बात एमडी (माधुरी) ने अपना बर्थडे अरिन की ग्रेजुएशन के साथ मनाया! दोनों के लिए इससे बेहतर तोहफा क्या हो सकता था।"
अरिन को सोशल मीडिया यूजर्स ने दी बधाई
तस्वीरों में अरिन ग्रेजुएशन रोब पहने डिग्री दिखाते नजर आ रहे हैं। एक फोटो में डॉक्टर राम नेने और माधुरी ऑडियंस में बैठकर सेल्फी लेते हुए दिखे। आखिरी फोटो में पूरा परिवार अरिन और उसके दोस्तों के साथ मुस्कुराता नजर आया। सोशल मीडिया पर इस पोस्ट को खूब प्यार मिल रहा है। एक फैन ने लिखा, ‘कितनी प्यारी तस्वीरें हैं’, एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘अरिन को आगे के लिए शुभकामनाएं’, एक और यूजर ने लिखा, ‘मैम का बर्थडे अरिन की ग्रेजुएशन पार्टी के साथ सेलिब्रेट होना तो सोने पर सुहागा है’।
बता दें, हाल में माधुरी दीक्षित ने अपना 58वां बर्थडे मनाया। इस मौके पर डॉक्टर नेने ने इंस्टाग्राम पर फैमिली फोटोज शेयर की थी, जिसमें उनका पूरा परिवार साथ में पोज दे रहा है। माधुरी को उनके जन्मदिन पर दुनियाभर से बधाइयां मिली हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।