Hindi Newsबिहार न्यूज़Wanted criminal Ajay arrested in Gaya Muzaffarpur police searching for vicious cases Munger

मुजफ्फरपुर में वांटेड अजय गया में गिरफ्तार, मुंगेर निवासी शातिर की कई थानों की पुलिस को तलाश

  • एसटीएफ की टीम ने गया में एक ज्वेलरी की दुकान को लूटने की साजिश रचते तीन अपराधियों को गुरुवार को हथियार के साथ दबोच लिया। इसमें शामिल मुंगेर के कासिम बाजार के बिंधवारा निवासी शातिर अजय भी शामिल है जो मुजफ्फरपुर में भी लूटकांड में वांटेड बताया जा रहा है।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, पटना, हिन्दुस्तान ब्यूरोFri, 10 Jan 2025 11:22 AM
share Share
Follow Us on

एसटीएफ की टीम ने गया में एक ज्वेलरी की दुकान को लूटने की साजिश रचते तीन अपराधियों को गुरुवार को हथियार के साथ दबोच लिया। इसमें शामिल मुंगेर के कासिम बाजार के बिंधवारा निवासी शातिर अजय भी शामिल है जो मुजफ्फरपुर में भी लूटकांड में वांटेड बताया जा रहा है। अपराधियों को गया जिले के इमामगंज थाना क्षेत्र में छापेमारी करके गिरफ्तार किया गया। सबसे पूछताछ की जा रही है।

जांच में पता चला कि गया के रानीगंज के प्रेम ज्वेलर्स को लूटने की साजिश एक मकान में छिपकर बना रहे थे। इस दौरान एसटीएफ की टीम ने छापेमारी कर तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। जिन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया, उसमें औरंगाबाद जिले के देव थाना के बांसडीह गुड़गैया के रहने वाले मिपुंजय कुमार सिंह उर्फ सन्नी सिंह, गया में इस्कान मंदिर के पास का रहने वाला (मूल निवासी मुंगेर के कासिम बाजार थाना के बिंघवारा गांव का) अजय सिंह उर्फ सोनू और गया के कोतवाली थाना के नई गोदाम इलाके का रहने वाला प्रकाश कुमार शामिल है। अपराधी मिपुंजय के खिलाफ रोहतास, कैमूर एवं गया जिला के विभिन्न थानों में डकैती, आर्म्स एक्ट समेत अन्य कई संगीन जुर्म में मामले दर्ज हैं।

ये भी पढ़ें:गया में पुलिस-अपराधी मुठभेड़, 50 हजार का इनामी पगला मांझी गोली से घायल

कई थानों में दर्ज हैं आपराधिक मामले

अपराधी अजय पर गया, मुजफ्फरपुर, मुंगेर जिला के विभिन्न थानों में लूट एवं डकैती समेत अन्य कई कांड दर्ज हैं। प्रकाश के खिलाफ गया के विभिन्न थानों में डकैती की कई वारदातें दर्ज हैं। इसके अलावा एसटीएफ ने समस्तीपुर के कुख्यात अपराधी राजनंदन उर्फ छोटू उर्फ हंटर को अवैध हथियार के साथ जिले के टाऊन थाना क्षेत्र में छापेमारी करके गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 1 देसी पिस्टल, 2 कारतूस और लूटे गए कई आभूषण बरामद किए गए हैं। इसके खिलाफ वैशाली, समस्तीपुर और कटिहार जिला के विभिन्न थानों में हत्या, लूट, डकैती और आर्म्स एक्ट समेत अन्य कई संगीन मामले दर्ज हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें