सड़क हादसे में महिला समेत दो की मौत , 2 जख्मी; पति संग जा रही थी मायके
बिहार के नालंदा में दो अलग अलग थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में महिला समेत 2 लोगों की मौत हो गई जबकि 2 जख्मी हो गए है।

बिहार के नालंदा में दो अलग अलग थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में महिला समेत 2 लोगों की मौत हो गई जबकि 2 जख्मी हो गए है। घटना नूरसराय और दीपनगर थाना क्षेत्र में घटी है । महिला पति के साथ स्कूटी पर सवार होकर मायके जा रही थी। इसी दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आ गई।
पहली घटना
नूरसराय थाना क्षेत्र के मेयार गांव के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई , जबकि एक युवक जख्मी हो गया । मृतक बिहार थाना क्षेत्र के थवई मोहल्ला निवासी मो अरशद है जबकि जख्मी शेरपुर मोहल्ला निवासी मो राजा है ।
परिवार वालों ने बताया कि दोनों युवक घूम घूम कर एसी और फ्रिज बनाने का काम करता है । इसी सिलसिले में वह रविवार को चंडी गया था । वापस लौटने के दौरान हादसा उस वक्त हुआ जब आंधी बारिश आई हुई थी । इसी दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गया । हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों को इलाज के लिए अस्पताल ले गई । जहां अरशद को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष रजनीश कुमार सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों के हवाले कर दिया गया । अज्ञात वाहन की पहचान की जा रही है।
दूसरी घटना
दीपनगर थाना क्षेत्र के एनएच 20 पर सकरौल गांव के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार एक महिला की मौत हो गई जबकि पति गंभीर रूप से जख्मी हो गया है । मृतका बिहार थाना क्षेत्र के कल्याणपुर निवासी अनिल कुमार की 42 वर्षीया पत्नी संजू कुमारी है।
परिवार वालों ने बताया कि सोमवार को दंपति स्कूटी से ससुराल नवादा जिला के कादीरगंज थाना क्षेत्र के सोनुबीघा गांव जा रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हुआ । दीपनगर थानाध्यक्ष जितेंद्र राम ने बताया कि अज्ञात वाहन की पहचान की जा रही है । जख्मी का इलाज अस्पताल में चल रहा है। शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है।