Hindi Newsबिहार न्यूज़Lalu means criminal Samrat Chaudhary attacks on Tejashw yadav for Tadi statement

लालू मतलब अपराधी, पहले कानून बना जेल भेज देते फिर... ताड़ी पर तेजस्वी से भिड़े सम्राट चौधरी

तेजस्वी यादव ने रविवार को कहा कि उनकी सरकार बनेगी तो राज्य में ताड़ी की बिक्री को शराबबंदी कानून से बाहर कर दिया जाएगा। इस पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने पटलवार किया है।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, पटनाMon, 28 April 2025 02:13 PM
share Share
Follow Us on
लालू मतलब अपराधी, पहले कानून बना जेल भेज देते फिर... ताड़ी पर तेजस्वी से भिड़े सम्राट चौधरी

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ताड़ी का राग छेड़कर बिहार के शराबबंदी कानून पर बहस का आगाज कर दिया है। रविवार को पटना में पासी समाज के सम्मेलन में तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार ने शराबबंदी कानून लाकर ताड़ी का व्यवसाय करने वाले दलित और पिछड़े समाज के हजारों लोगों को जेल भेज दिया। उनकी सरकार बनी तो ताड़ी को शराबबंदी कानून से बाहर कर दिया जाएगा। इस पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भड़क गए हैं। उन्होंने तेजस्वी यादव के बयान पर राष्ट्रीय जनता दल(राजद) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को भी लपेटे में ले लियाा है।

पटना में पत्रकारों से बात करते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू जी का मतलब ही है अपराधी, उनका परिवार पहले कानून बनाकर जेल भेज देता है और तब कहता है कि छुड़ा देंगे। लेकिन जब कानून बन रहा था तब क्यों चुप थे। उस समय विरोध क्यों नहीं किया। लालू परिवार ने कानून बनाकर पासी समाज के लोगों को शरबबंदी की आड़ में जेल भेजवाने का काम किया। उस समय तो ये लोग ही सरकार में बैठे थे। अब शराबंदी का विरोध कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:महागठबंधन की सरकार बनी तो शराबबंदी से बाहर होगी ताड़ी, उद्योग बनेगा: तेजस्वी

सम्राट चौधरी ने कहा कि बीजेपी पूर्ण रूप से शराबबंदी का समर्थन करती है। नशाबंदी का कानून जो नीतीश कुमार ने बनाया है उसे पूर्ण रूपेण लागु किया जाएगा। कहा कि नीरा उद्योग को आगे बढ़ाने क लिए उद्योग की तरह विकसित किया जाएगा। ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से नीरा उद्योग को आगे बढ़ाया जाएगा। एक सवाल के जवाब में सम्राट चौधरी ने कहा कि यही लालू यादव और उनके परिवार के लोगों का चरित्र है जो समय सयम पर उजागर होता रहता है।

शनिवार को पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल मं पासी महासम्मेलन में ताड़ी बेचने वालों का महाजुटान हुआ। सम्मेलन में पहुंचे तेजस्वी यादव ने अपने कांधे पर लबनी उठाकर पासी समाज को सहयोग का आश्वासन दिया। कहा कि गरीब गुरबे ताड़ी बेचते हैं। उनपर केस कर दिया गया। उनकी सरकार बनते ही सभी मुकदमे वापस लिए जाएंगे।

ये भी पढ़ें:सीएम बनने का सपना देखते रहें, पूरा नहीं होगा; सम्राट चौधरी का तेजस्वी पर तंज
ये भी पढ़ें:दो पूर्व CM के बेटे होने के अलावा कोई उपलब्धि नहीं,तेजस्वी पर विजय सिन्हा का तंज
ये भी पढ़ें:तेजस्वी की रैली में टूटी उदय नारायण चौधरी की कुर्सी, धम्म से मंच पर गिर पड़े
अगला लेखऐप पर पढ़ें