Hindi Newsबिहार न्यूज़three people of bhojpur district died in a road accident in varanasi during on way for mahakumbh

महाकुंभ जा रहा परिवार कार हादसे का शिकार, बिहार के सैनिक समेत 4 की मौत

मृतकों में लेह में पोस्टेड सैनिक शिवजी सिंह, बेटी सोनम कुमारी और भतीजा राजू सिंह और उनकी पत्नी अल्का सिंह शामिल हैं। मृत सैनिक की पत्नी नीरा देवी घायल हैं। यह सभी लोग महाकुंभ में स्नान करने के लिए अपनी निजी कार से प्रयागराज जा रहे थे।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीम, आराSun, 26 Jan 2025 07:49 AM
share Share
Follow Us on
महाकुंभ जा रहा परिवार कार हादसे का शिकार, बिहार के सैनिक समेत 4 की मौत

बिहार के भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव के रहने वाले एक परिवार के चार सदस्यों की मौत दर्दनाक सड़क हादसे में हो गई। इस हादसे में सैनिक समेत एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हुई है। बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के वाराणसी में हुई सड़क दुर्घटना में इन सभी की मौत हो गई है । इस हादसे में परिवार की एक सदस्य गंभीर रूप से जख्मी हो गई हैं, जिनका इलाज वाराणसी में चल रहा है।

मृतकों में लेह में पोस्टेड सैनिक शिवजी सिंह, बेटी सोनम कुमारी और भतीजा राजू सिंह और उनकी पत्नी अल्का सिंह शामिल हैं। मृत सैनिक की पत्नी नीरा देवी घायल हैं और उनका इलाज चल रहा है। यह सभी लोग महाकुंभ में स्नान करने के लिए अपनी निजी कार से प्रयागराज जा रहे थे। इसी दौरान शनिवार की देर शाम इनकी कार हादसे की शिकार हो गई।

ये भी पढ़ें:जमीन माफियाओं की खैर नहीं! बिहार पुलिस ने नकेल कसने के लिए बनाया यह प्लान
ये भी पढ़ें:गणतंत्र दिवस की सुबह ठंड और कोहरा, कुछ जगहों पर कोल्ड डे; बिहार में मौसम का हाल
ये भी पढ़ें:कब बनेगा पटना एयरपोर्ट का टर्मिनल भवन, अलग रास्ता और यू-टर्न बनाने का भी प्लान
अगला लेखऐप पर पढ़ें