Hindi Newsबिहार न्यूज़three students dead after truck hits them in kishanganj district bihar

तीन दोस्तों की दर्दनात मौत, ट्रक ने बीच सड़क उड़ा दिया, CBSE बोर्ड परीक्षा देने वाले थे

  • बाइक सवार जैसे ही किशनगंज बस स्टैंड के पास पहुंचे बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। तभी दालकोला की ओर से आ रही एक ट्रक से टकरा गई। ठोकर इतना जबरदस्त था की तीनों बाइक सवार 20 से 25 मीटर की दूरी पर जा गिरे।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीम, किशनगंजWed, 5 Feb 2025 11:42 AM
share Share
Follow Us on
तीन दोस्तों की दर्दनात मौत, ट्रक ने बीच सड़क उड़ा दिया, CBSE बोर्ड परीक्षा देने वाले थे

बिहार के किशनगंज में बड़ा सड़क हादसा हो गया है और इस हादसे में तीन दोस्तों की मौत हो गई है।। किशनगंज जिले  में शहर के बस स्टैंड के पास एनएच 27 पर ट्रक की ठोकर से बाइक सवार तीन छात्रों की मौत घटनास्थल पर हो गई। घटना बुधवार अहले सुबह की बताई जाती है। मृतक तीनों शहर के एक विद्यालय के छात्र थे। मृतकों की उम्र 17 से 19 के बीच की है। मृतक छात्रों में बिट्टू बोशाक 18 वर्ष बायसी पूर्णिया,अदित नारायण 17 वर्ष कटिहार जिले के बलरामपुर व सुजल बोसाक,18 वर्ष कटिहार जिले के तेलता का रहने वाला था। पुलिस ने बताया कि तीनों छात्रों ने CBSE की 10वीं-11वीं की परीक्षा देने वाले थे।

सूचना मिलने पर किशनगंज सदर थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया। बताया जाता है की तीनों छात्र सिलीगुड़ी की ओर से आ रहे थे। बाइक सवार जैसे ही किशनगंज बस स्टैंड के पास पहुंचे बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। तभी दालकोला की ओर से आ रही एक ट्रक से टकरा गई। ठोकर इतना जबरदस्त था की तीनों बाइक सवार 20 से 25 मीटर की दूरी पर जा गिरे।

ये भी पढ़ें:LIVE: राहुल गांधी पटना पहुंचे, कांग्रेस नेता शकील अहमद के घर पहुंचे
ये भी पढ़ें:शादी से 2 दिन पहले लड़की को उठा ले गए, भीड़ ने एक को पकड़ कर पीटा;बिहार में कांड

घटना के बाद सड़क के पास स्थित चाय की दुकान चलाने वाले दुकानदारों की नजर घटना स्थल पर पड़ी। पुलिस को घटना की सूचना दी गई। सूचना के बाद छात्रों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया। तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही मृतक छात्रों के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे। सदर अस्पताल पहुंचते ही परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे। तीनों शहर में एक लॉज में रहकर परीक्षा की तैयारी करते थे।

ये भी पढ़ें:खुशखबरी! बिहार में दो हजार से ज्यादा लेक्चरों की नियुक्ति, 19 फरवरी से इंटरव्यू
ये भी पढ़ें:खुशखबरी! बिहार में बालू की ऑनलाइन डिलीवरी इस महीने से होगी शुरू, एक ऐप भी लॉन्च
अगला लेखऐप पर पढ़ें