Hindi Newsबिहार न्यूज़mob beaten a man in bihar after woman kidnapped by miscreants in vaishali

शादी से दो दिन पहले लड़की को उठा ले गए, भीड़ ने एक को पकड़ कर पीटा; बिहार में बड़ा कांड

  • बताया जा रहा है कि दो कार से करीब छह की संख्या में युवक आए थे। हवाई फायरिंग करते हुए लड़की को उठा ले भागे, लेकिन एक युवक किसी कारणवश घर में पकड़ा गया। जिसे ग्रामीणों ने अधमरा कर दिया।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीम, वैशालीWed, 5 Feb 2025 10:59 AM
share Share
Follow Us on
शादी से दो दिन पहले लड़की को उठा ले गए, भीड़ ने एक को पकड़ कर पीटा; बिहार में बड़ा कांड

बिहार में बड़े कांड को अंजाम देकर भाग रहे अपराधियों में से एक की जमकर पिटाई कर दी गई है। दरअसल यहां बदमाशों ने फायरिंग कर एक लड़की को किडनैप कर लिया। लेकिन भागने के दौरान भीड़ ने एक बदमाश को पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी। मामला वैशाली जिले के चेहराकलां का है। बताया जा रहा है कि लड़की की शादी होने वाली थी। लेकिन शादी होने के दो दिन पूर्व मंगलवार की देर शाम लड़की को उठाने गये मनचले युवकों में से एक धरा गया था।

गांव वालों ने उसे पीट-पीट कर अधमरा कर दिया। वह पीएमसीएच में जिंदगी - मौत के बीच झूल रहा है। युवक महुआ थाने के फुलवरिया गांव का रहने वाला 30 वर्षीय कुंदन बताया जा रहा है। घटना कटहरा थाना क्षेत्र के मथनामिलिक गांव की है। घटनास्थल से पुलिस ने एक दो खोखा भी बरामद किया है। लड़की की गुरुवार को बारात आनी थी।

ये भी पढ़ें:खुशखबरी! बिहार में दो हजार से ज्यादा लेक्चरों की नियुक्ति, 19 फरवरी से इंटरव्यू
ये भी पढ़ें:‘बचाओ-बचाओ’ चीख रहे थे, बिहार में यहां कैसे जिंदा जल गए मामा-भांजी; भयानक हादसा

बताया जा रहा है कि दो कार से करीब छह की संख्या में युवक आए थे। हवाई फायरिंग करते हुए वो लड़की को उठा ले भागे, लेकिन एक युवक किसी कारणवश पकड़ा गया। जिसे ग्रामीणों ने पीट-पीट कर अधमरा कर दिया।

ये भी पढ़ें:सरस्वती पूजा में बुर्का पहन भोजपुरी गाने पर डांस, पुलिस ने दो युवकों को पकड़ा
ये भी पढ़ें:खुशखबरी! बिहार में बालू की ऑनलाइन डिलीवरी इस महीने से होगी शुरू, एक ऐप भी लॉन्च
अगला लेखऐप पर पढ़ें