ब्याज देते-देते थक गए... लिखकर बरेली से लापता हुआ परिवार, मथुरा में खोज रही पुलिस
यूपी के बरेली में कर्ज में डूबा एक परिवार ब्याज देने से तंग आकर लापता हो गया। इनमें दंपति के अलावा उनका एक बेटी व एक बेटी भी शामिल हैं। थाना किला में उनकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई है। गुमशुदगी की जानकारी होने पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू करते हुए उन्हें ढूंढना शुरू किया।

यूपी के बरेली में कर्ज में डूबा एक परिवार ब्याज देने से तंग आकर लापता हो गया। इनमें दंपति के अलावा उनका एक बेटी व एक बेटी भी शामिल हैं। थाना किला में उनकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई है। गुमशुदगी की जानकारी होने पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू करते हुए उन्हें ढूंढना शुरू किया। उनकी लोकेशन ट्रेस की गई। पुलिस का कहना है कि मथुरा के एक आश्रम में उनकी लोकेशन मिली है। परिवार को खोजने के लिए पुलिस की एक टीम वहां भेजी गई है।
जानकारी के अनुसार मोहल्ला छोटी बमनपुरी में रहने वाले राजीव रस्तोगी ने थाना किला में इस संबंध में शिकायत की है। राजीव का कहना है कि उनका 38 वर्षीय बेटा अंकुर रस्तोगी, 35 वर्षीय बहू शिवी रस्तोगी, 13 वर्षीय पोती आध्या रस्तोगी और 7 वर्षीय पोता रिंयास रस्तोगी गुरुवार को सुबह करीब साढ़े आठ बजे घर से निकले और फिर वापस नहीं आए। हर जगह उन्होंने तलाश किया लेकिन कोई सुराग न मिलने पर थाना किला में गुमशुदगी दर्ज करा दी, जिसके बाद पुलिस उनकी तलाश में जुट गई।
ट्रेडिंग के चलते कर्ज में डूबने की आशंका
परिवार वालों ने बताया कि घर में एक नोट भी मिला है, जिसमें लिखा है कि उन्होंने कुछ लोगों से पैसे लिए थे। ब्याज देते-देते थक चुके हैं और अब शहर छोड़कर जा रहे हैं। सीओ द्वितीय, अजय कुमार ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि दंपति और उनके दो बच्चे लापता हैं, जिनकी गुमशुदगी दर्ज की गई है।
जांच में उनकी लोकेशन मथुरा के एक आश्रम में मिली है। परिवार वालों के साथ पुलिस टीम को वहां भेजा गया है। परिवार के साथ लापता हुए शख्स के पिता ने गुमशुदगी दर्ज करवाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और परिवार को खोजने की कोशिश में टीम लगाई गई हैं। जल्द उन्हें ढूंढ निकाला जाएगा।