Morbidity Rates in Muradabad Show Slow Progress in National TB Elimination Campaign जानें, टीबी की हाइटेक जांच में रेड जोन में कैसे आ गया मुरादाबाद, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsMorbidity Rates in Muradabad Show Slow Progress in National TB Elimination Campaign

जानें, टीबी की हाइटेक जांच में रेड जोन में कैसे आ गया मुरादाबाद

Moradabad News - मुरादाबाद में राष्ट्रीय क्षयरोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत टीबी की जांच की रफ्तार धीमी पाई गई है। हाल ही में खत्म हुए सौ दिन के विशेष अभियान में मुरादाबाद ने 47 फीसदी की उपलब्धि दर्ज की। जबकि रामपुर ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSun, 18 May 2025 12:32 PM
share Share
Follow Us on
जानें, टीबी की हाइटेक जांच में रेड जोन में कैसे आ गया मुरादाबाद

मुरादाबाद। वर्तमान वर्ष तक देश से टीबी के उन्मूलन को लेकर राष्ट्रीय क्षयरोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत विशेष अभियान संचालित किए जा रहे हैं। हाल ही खत्म हुए सौ दिन के विशेष जांच अभियान की प्रदेश स्तर पर जारी हुई रिपोर्ट ने मुरादाबाद में टीबी के आशंकित मरीजों की जांच की रफ्तार काफी धीमी होने की हकीकत सामने आई है। हाइटेक उपकरण सीबी नाट के जरिये टीबी के आशंकित मरीजों के बलगम की जांच की जा रही है। सौ दिन के विशेष जांच अभियान में सबसे ज्यादा 28 हजार 205 लोगों की अत्याधुनिक सीबी नाट से जांच करके प्रदेश में रामपुर ने सबसे पहली रैंक हासिल की है।

रामपुर जनपद की यह उपलब्धि 97 फीसदी दर्ज की गई है। प्रदेश में मऊ दूसरे, मैनपुरी, आजमगढ़ और चंदौली तीसरे स्थान पर दर्ज किया गया है। सत्तर फीसदी से अधिक उपलब्धि दर्ज करने वाले जिलों को रिपोर्ट में ग्रीन जोन, पचास फीसदी से अधिक उपलब्धि दर्ज करने वाले जिलों को यलो जोन, जबकि, इससे कम उपलब्धि हासिल करने वाले जिलों को रेड जोन में दर्शाया गया है। मुरादाबाद में अत्याधुनिक सीबी नाट उपकरण से 15 हजार 601 मरीजों की जांच हुई। मुरादाबाद की उपलब्धि 47 फीसदी दर्ज की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।