पटना में NDA के छात्र की गोली मार कर हत्या, बर्थडे पार्टी के दौरान मर्डर
बताया जा रहा है कि एसके पुरी इलाके में गोली मारकर 11वीं के छात्र की हत्या की गई है। जानकारी के मुताबिक, जन्मदिन की पार्टी के दौरान देर रात में इस घटना को अंजाम दिया गया है। फिलहाल पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
अपने दोस्त के जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने गए एनडीए के छात्र की पटना में सोमवार की रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र के फतेहपुर सरैया निवासी प्रमोद यादव का 17 वर्षीय पुत्र रिशु कुमार यादव बताया जाता है। हत्या को अंजाम देने के बाद जन्मदिन की पार्टी में शामिल सभी युवक फरार हो गए। बाद में घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रिशू विगत आठ माह से पटना में रहकर अपने मित्रों के साथ एनडीए की तैयारी कर रहा था। मृतक के रश्तिेदारों ने बताया कि सोमवार की रात करीब 9:30 बजे रात में रिशु अपनी मां आशा देवी से बताया कि आज दोस्त के जन्मदिन की एक पार्टी है। खाना खाने जा रहा हूं। उसके बाद रात करीब 11 बजे मृतक के परिजनों को घटना की सूचना मिली।
सूचना के बाद मृतक के पिता सहित अन्य लोग पटना पहुंच गए। मृतक के पिता ने बताया कि उनके पुत्र की हत्या के समय कुल सात लोग कमरे की छत पर एकत्र होकर केक काट रहे थे। इसी दौरान गोली लगने से उनके पुत्र की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि उनके पुत्र रिशु की हत्या किन कारणों से हुई, इसका खुलासा अभियुक्तों की गिरफ्तारी के बाद ही हो पाएगा।