Hindi Newsबिहार न्यूज़sixteen mahakumbh special train will run from bihar said indian railway

महाकुंभ पहुंचना होगा आसान, कुंभ मेला के लिए 16 स्पेशल ट्रेनें; जान लीजिए रूट और टाइमिंग

  • 01201 व 01202 नागपुर-दानापुर-नागपुर 5 फरवरी को नागपुर से 12 बजे खुलकर अगले दिन 11.50 बजे दानापुर पहुंचेगी। वापसी में दानापुर-नागपुर 6 फरवरी को दानापुर से 14.30 बजे खुलकर 21.25 बजे प्रयागराज छिवकी रुकते हुए अगले दिन 11.40 बजे नागपुर पहुंचेगी।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, पटनाWed, 5 Feb 2025 08:17 AM
share Share
Follow Us on
महाकुंभ पहुंचना होगा आसान, कुंभ मेला के लिए 16 स्पेशल ट्रेनें; जान लीजिए रूट और टाइमिंग

रेलवे की ओर से महाकुम्भ के श्रद्धालुओं के लिए आठ जोड़ी और कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों का परिचालन होगा। इसका परिचालन छह फरवरी से होगा। पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र ने बताया कि 04494 और 04493 आनंद विहार-पटना-आनंद विहार 6 फरवरी को आनंद विहार से 23.55 बजे खुलकर अगले दिन 18.15 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी। वापसी में 7 फरवरी को पटना जंक्शन से 20 बजे खुलकर अगले दिन 2.10 बजे प्रयागराज रुकते हुए अगले दिन 14 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

01201 व 01202 नागपुर-दानापुर-नागपुर 5 फरवरी को नागपुर से 12 बजे खुलकर अगले दिन 11.50 बजे दानापुर पहुंचेगी। वापसी में दानापुर-नागपुर 6 फरवरी को दानापुर से 14.30 बजे खुलकर 21.25 बजे प्रयागराज छिवकी रुकते हुए अगले दिन 11.40 बजे नागपुर पहुंचेगी। 01203 और 01204 नागपुर-दानापुर-नागपुर 8 फरवरी को नागपुर से 15 बजे खुलकर अगले दिन 13 बजे दानापुर पहुंचेगी। वापसी में दानापुर-नागपुर 9 फरवरी को दानापुर से 14.30 बजे खुलकर 21.25 बजे प्रयागराज छिवकी रुकते हुए अगले दिन 11.40 बजे नागपुर पहुंचेगी।

ये भी पढ़ें:नाम है 'परी' और काम है रेल यात्रियों की मदद, पहली बार पटना जंक्शन पर रोबोट
ये भी पढ़ें:गुड न्यूज! पटना से हावड़ा और लखनऊ के बीच चलेगी 16 रैक वाली वंदे भारत

वहीं 08067 और 08068 रांची-टुण्डला-रांची, 05614 और 05613 गुवाहाटी-टुण्डला-गुवाहाटी, 05715 और 05716 टुण्डला-कटिहार-टुण्डला, 08475 और 08476 पुरी-टुण्डला-पुरी और 08467 और 08468 भुवनेश्वर-टुण्डला-भुवनेश्वर कुंभ मेला स्पेशल का परिचालन किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:बिहार में अभी खत्म नहीं हुआ ठंड, इस दिन से चलेंगी तेज सर्द हवाएं; बढ़ेगी ठिठुरन
ये भी पढ़ें:‘बचाओ-बचाओ’ चीख रहे थे, बिहार में यहां कैसे जिंदा जल गए मामा-भांजी; भयानक हादसा
अगला लेखऐप पर पढ़ें