Tragic Fire Accident Claims Lives of Mother and Daughter in Lucknow Bus परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन, Samastipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsTragic Fire Accident Claims Lives of Mother and Daughter in Lucknow Bus

परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन

लखनऊ में एक बस में आग लगने से मां-बेटी की जलकर मौत हो गई। हादसे में दीपक महतो ने अपने पिता और भाई के साथ बस से कूदकर जान बचाई। लक्खी देवी और सोनी देवी मुगलसराय में इलाज के लिए जा रहे थे। घटना ने पूरे...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरFri, 16 May 2025 03:59 AM
share Share
Follow Us on
परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन

हसनपुर। लखनऊ में जलती बस में एक साथ मां बेटी की झुलसकर मौत से समूचा गांव गमगीन हो गया। हसनपुर प्रखंड के पंचायत के वार्ड 10 स्थित मधेपुर गांव में गुरुवार की सुबह लोगों की नींद चित्कार से खुली। अशोक महतो के घर परिजनों के रोने चिल्लाने से लोग किसी अनहोनी की आशंका से सहम गये। जैसे ही वो उनके घर पहुंचे तो ह्दय विदारक घटना सुनकर सब सन्न रह गये। हादसे में समस्तीपुर के हसनपुर प्रखंड के मधेपुर गांव निवासी लक्खी देवी व उनकी बेटी सोनी देवी की मौत हो गई है। लक्खी देवी का बेटा दीपक महतो ने बताया कि उसके पिता अशोक महतो उर्फ रामप्रकाश महतो, मां, बहन व ढाई साल का भंजा आदित्य दिल्ली जानेवाली बस में बुधवार दोपहर बाद ढाई बजे सवार हो गये थे।

देर रात में सभी से बात भी हुई थी। सुबह में मां व बहन की मौत की सूचना मिली। अशोक महतो ने बस से कूदकर जान बचाई। हालांकि इस दौरान उनकी कलाई टूट गई। आदित्य को चोट नहीं लगी है। दीपक ने बताया कि सभी लोग मां के इलाज के लिए मुगलसराय जा रहे थे। प्रयागराज में राम प्रकाश को बेटा के यहां रुकना था और वहां से मुगलसराय में बड़ी बेटी अर्चना देवी के यहां जाना था। इसी दौरान यह हादसा हो गया। दीपक ने बताया कि ढाई महीने पहले ही मां के पेट का ऑपरेशन मुगलसराय में कराया गया था। दवा खत्म होने के बाद फिर से चेकअप कराने के लिए सभी लोग जा रहे थे। एक साथ मां बेटी की जलकर मौत ने सबों को हिला डाला। समूचा गांव गमगीन हो गया। घर पर मृतका का बेटा दीपक महतो ने बताया कि गुरुवार की सुबह मोबाइल की घंटी बज रही थी। कॉल उठाने पर मालूम हुआ कि मां लख्खी देवी व सोनी दीदी अब इस दुनियां में नहीं रही। पिता जी भी फोन पर फफक फफक कर रो रहे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।