योगा से बच्चों का मानसिक विकास, शिक्षा के लिए बेहतर
बड़हरिया, एक संवाददाता। शिक्षा विभाग के दिशा निर्देश में प्रखंड के तमाम स्कूलों में चेतना सत्र के दौरान बच्चो के मानसिक और शारीरिक विकास के लिए योगा अभ्यास कराया जा रहा है। जिससे बच्चे के अंदर प्रतिभा...

बड़हरिया, एक संवाददाता। शिक्षा विभाग के दिशा निर्देश में प्रखंड के तमाम स्कूलों में चेतना सत्र के दौरान बच्चो के मानसिक और शारीरिक विकास के लिए योगा अभ्यास कराया जा रहा है। जिससे बच्चे के अंदर प्रतिभा का भरपूर विकास हो। हालांकि बच्चो को योगा करने के लिए काफी अधिक उत्सुकता देखने को मिला। जिस क्रम में प्रखंड के महमूदपुर, सदरपुर, भलूआ सहित तमाम स्कूलों में बच्चों को योगा शिक्षकों के माध्यम से योगा अभ्यास कराया जा रहा है। जिससे बच्चे के मानसिक विकास हो। बीईओ राजीव पांडेय ने बताया कि सभी स्कूल में विभाग के द्वारा जारी समय तालिका के अनुसार, निर्धारित समय से बच्चों को योगा कराना अनिवार्य है।
जिससे बच्चे के अंदर एक स्वच्छ मस्तिष्क का निर्माण हो जिससे बच्चे आसानी से शिक्षा को ग्रहण करेंगे। योगा करने से बच्चे अंदर शिक्षा के प्रति ललक पैदा होती है। मौके पर प्रदीप मंडल, जितेंद्र यादव,राजाराम मांझी, महेश प्रभात, रूपेश द्विवेदी, संतोष पंडित, दिलनवाज अहमद, दीपेश शर्मा, अतिकूर रहमान, बिनोद कुमार, संतोष यादव, कृष्णा यादव, शंभूनाथ यादव, अभिमन्यु कुमार, अंचित प्रकाश रंजन, मनोज सिंह, रिंकू तिवारी, कन्हैया राम, सहित अन्य शिक्षकों ने अपने अपने स्कूलों में समय से योगा करने में मदद कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।