पेपर लीक में RJD के लोग शामिल, छात्रों को भड़का रहे तेजस्वी; विजय सिन्हा का बड़ा हमला
तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा कि ये वही राजद के लोग हैं जिन्होंने अराजकता फैलाई और बिहार के बच्चों को पलायन के लिए मजबूर किया। पूरी शिक्षा व्यवस्था को चौपट कर नियुक्ति के नाम पर जमीन लिखवाई। पेपर लीक में राजद के लोगों का बड़ा हाथ रहता है
70वीं बीपीएससी परीक्षा को लेकर बिहार में सियासत गर्मा गई है। शनिवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पटना में धरना दे रहे बीपीएससी अभ्यर्थियों से वीडियो कॉल की थी। दो-तीन दिन में मिलने की बात कही थी। इस दौरान उन्होने नीतीश सरकार पर निशाना साधा था। छात्रों की हर संभव मदद का भरोसा दिया था। वहीं उपमुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि विजय सिन्हा तो डिप्टी सीएम बनने के लायक ही नहीं है। जिस पर अब उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने हमलाा बोला है। उन्होने कहा कि पेपर लीक में आरजेडी के लोगों का ही हाथ रहता है।
विजय सिन्हा ने कहा कि ये वही राजद के लोग हैं जिन्होंने अराजकता फैलाई और बिहार के बच्चों को पलायन के लिए मजबूर किया। पूरी शिक्षा व्यवस्था को चौपट कर नियुक्ति के नाम पर जमीन लिखवाई। पेपर लीक में राजद के लोगों का बड़ा हाथ रहता है, हमने तो प्रश्न उठाया था, कि पीएस प्रीतम पर क्यों जवाब क्यों नहीं दे पाए? तेजस्वी पर हमला बोलते हुए सिन्हा ने कहा कि पेपर लीक और आउटसोर्सिंग की बहाली में राजद के लोगों की संलिप्त्ता है। ये बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करते हैं, उनकी प्रतिभा का दमन करते हैं और बच्चों के बीच उन्माद पैदा करके बिहार में अराजकता फैलाते हैं।
आपको बता दें इससे पहले तेजस्वी ने छात्रों से वीडियो कॉल पर बातचीत के दौरान कहा कि छात्रों की समस्या को लेकर उन्होने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चिट्ठी भी लिखी थी, लेकिन अभी वो होश में नहीं है। आप लोग दिन-रात पढ़ाई भी कर रहे हैं।, लाठी भी खा रहे हैं, थप्पड़ भी खा रहे हैं। लेकिन चिंता मत करिए हम लोग आपके साथ हैं। हमारी कोशिश है कि सरकार पर दबाव डलवाकर आपकी मांग को हर हाल में पूरा करवाने का प्रयास रहेगा।