Hindi Newsबिहार न्यूज़You are struggling with sticks and slaps I am coming Tejashwi video call to BPSC students sitting on strike

लाठी-थप्पड़ खाकर संघर्ष कर रहे हैं आप, आता हूं; धरना पर बैठे BPSC छात्रों से तेजस्वी की वीडियो कॉल

70वीं बीपीएससी परीक्षा दोबारा करवाने की मांग पर धरना दे रहे छात्रों से तेजस्वी यादव ने वीडियो कॉल के जरिए बात की। उन्होने कहा कि आप चिंता मत कीजिए, 2-3 दिनों में आपके साथ रहूंगा। सरकार पर दबाव डालकर आपकी मांग पूरी कराने की कोशिश रहेगी।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाFri, 20 Dec 2024 04:26 PM
share Share
Follow Us on

70वीं BPSC की प्रारंभिक परीक्षा दोबारा करवाने को लेकर पटना में अभ्यर्थी का धरना जारी है। इस बीच उन्हें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का भी पूरा समर्थन मिल रहा है। तेजस्वी ने वीडियो कॉल पर बीपीएससी अभ्यर्थियों से बात की। इस दौरान तेजस्वी ने छात्रों को आश्वासन दिया, कि वो दो-तीन दिन में जरूर मुलाकात करेंगे। छात्रों पर हुए अत्याचार को लेकर मेरे दिल में बहुत दर्द है। तेजस्वी ने कहा कि याद रखिए जो लड़ेगा, वहीं जीतेगा।

तेजस्वी ने कहा कि हम शारीरिक रूप से वहां नहीं है। लेकिन हम हमेशा आपके साथ हैं। क्योंकि मेरा पहले से शेड्यूल तय था। मुझे पता है कि आप लोगों को सुविधा नहीं मिल रही है। जब डीएम खुद ही थप्पड़ मार रहे हैं, तो क्या सुविधा मिलेगी। धरना में शामिल बहनों को जो परेशानी हो रही है, तो हम सुविधा दिलाने का काम करेंगे। अपनी पार्टी की तरफ से धरनास्थल पर मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था कराएंगे।

ये भी पढ़ें:नीतीश मुंह चमकाने के लिए जिला-जिला घूमते हैं; तेजस्वी का CM की यात्रा पर निशाना

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि छात्रों की समस्या को लेकर उन्होने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चिट्ठी भी लिखी थी, लेकिन अभी वो होश में नहीं है। आप लोग दिन-रात पढ़ाई भी कर रहे हैं।, लाठी भी खा रहे हैं, थप्पड़ भी खा रहे हैं। लेकिन चिंता मत करिए हम लोग आपके साथ हैं। हमारी कोशिश है कि सरकार पर दबाव डलवाकर आपकी मांग को हर हाल में पूरा करवाने का प्रयास रहेगा।

ये भी पढ़ें:बीपीएससी परीक्षा में हंगामे का आरोपी गिरफ्तार, पुलिस को मिला पेपर का बंडल

आपको बता दें 70वीं BPSC की प्रारंभिक परीक्षा दोबारा करवाने को लेकर अभ्यर्थी गर्दनीबाग में धरना दे रहे हैं। जिसे शिक्षा सत्याग्रह का नाम दिया गया है। दअसल 13 दिसंबर 70वीं बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा हुई थी। जिसमें बापू परीक्षा केंद्र पर पेपर लीक होने का आरोप लगाते हुए छात्रों ने हंगामा किया था। छात्रों का कहना था कि पेपर देरी से मिला, और सील भी टूटी हुई थी। हंगामे के दौरान पटना के डीएम ने एक छात्र को थप्पड़ जड़ दिया था। जिसके बाद विपक्ष के निशाने पर नीतीश सरकार आ गई थी। हंगामे के बाद बीपीएससी ने बापू सेंटर पर हुई परीक्षा को रद्द कर दिया गया था। अब 4 जनवरी को परीक्षा होगी। वहीं छात्रों की मांग है कि पूरी परीक्षा को रद्द किया जाए। जिसको लेकर धरना दे रहे हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें