Hindi Newsबिहार न्यूज़rjd leader tej pratap yadav drive car with tejashwi yadav in patna

चाबी लाओ चाबी.., जब तेजस्वी को बगल में बैठा तेजप्रताप ने संभाली स्टेरिंग; सारथी वाले सवाल पर क्या बोले

  • वीडियो में नजर आ रहा है कि जब तेजस्वी यादव कार में ड्राइवर की बगल वाली सीट पर बैठे थे तब ही तेज प्रताप यादव ने खुद आकर कार में ड्राइविंग सीट संभाल ली। लेकिन जैसे ही तेज प्रताप यादव ने कार को आगे बढ़ाने की कोशिश की तो उन्होंने दखा कि कार की चाबी उसमें मौजूद नहीं है।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSun, 19 Jan 2025 09:43 AM
share Share
Follow Us on

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय जनता दल के नेता और तेजस्वी यादव का पार्टी में कद बढ़ा है। शनिवार को पटना में हुई राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी संविधान में संशोधन का प्रस्ताव पेश कर पार्टी के सारे फैसले लेने के लिए लालू प्रसाद के साथ तेजस्वी प्रसाद यादव को भी अधिकृत कर दिया गया। जिसके बाद यह माना जा रहा है कि अब राजद में तेजस्वी युग की शुरुआत हो चुकी है। इन सब के बीच तेजस्वी यादव और उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव का एक वीडियो सामने आया है जो काफी चर्चा में है।

दरअसल यह वीडियो है तेज प्रताप यादव के कार चलाने का। इस वीडियो में तेज प्रताप यादव की बगल वाली सीट पर तेजस्वी यादव बैठे नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में तेज प्रताप यादव ड्राइविंग सीट पर बैठ कर स्टेरिंग संभाल रहे हैं और उनके छोटे भाई तेजस्वी यादव उनकी ड्राइविंग का आनंद ले रहे हैं।

ये भी पढ़ें:दो वकील दें, बच्चों को कानूनी मदद करें; BPSC छात्रों से राहुल की मुलाकात पर पीके

वीडियो में नजर आ रहा है कि जब तेजस्वी यादव कार में ड्राइवर की बगल वाली सीट पर बैठे थे तब ही तेज प्रताप यादव ने खुद आकर कार में ड्राइविंग सीट संभाल ली। लेकिन जैसे ही तेज प्रताप यादव ने कार को आगे बढ़ाने की कोशिश की तो उन्होंने दखा कि कार की चाबी उसमें मौजूद नहीं है। इसके बाद दोनों ही भाइयों ने पीछे मुड़कर चाबी के लिए आवाज दी और कहा, चाबी दो..चाबी। तेज प्रताप यादव ने कहा, चाबी मांगिए ना चाबी। इसी बीच एक पत्रकार ने सवाल किया, 'लंबे समय के बाद एक फिर तेज प्रताप जी सारथी की भूमिका में? इसपर तेजस्वी यादव ने तुरंत जवाब दिया, 'आप लोग सिर्फ घीसा-पीटा सवाल पूछते हैं।

ये भी पढ़ें:RJD में अब लालू-तेजस्वी के बराबर अधिकार, नेता प्रतिपक्ष बोले- बड़ी जिम्मेदारी…

हालांकि, इसके कुछ समय बाद कार की चाबी तेज प्रताप यादव को दी गई। इसके बाद तेज प्रताप यादव ने स्टेरिंग संभाला और धीरे-धीरे उनकी कार आगे बढ़ गई। इस दौरान तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव के समर्थन में वहां नारे भी लगाए गए।

ये भी पढ़ें:खूब छका रहा मौसम, कभी धूप तो कभी ठंड और कोहरा; आगे कैसा रहेगा हाल

तेज प्रताप यादव ने कही थी यह बात

आपको याद दिला दें कि पटना की एक रैली में तेज प्रताप यादव ने तेजस्वी यादव को अर्जुन बताते हुए खुद को सारथी बताया था। उस रैली में तेज प्रताप यादव ने कहा था, 'जो लोग हमारे अर्जुन और मुझे जेल भेजने की तैयारी कर रहे हैं, अगर वो माई के लाल हैं तो हम दोनों भाइयों को गिरफ्तार करके दिखाएं। हम तो डंके की चोट पर रथ पर चढ़ेंगे और खुद तेजस्वी के रथ का सारथी भी बनेंगे।'

ये भी पढ़ें:5 साल की बच्ची का मिला कंकाल, रेप के बाद मर्डर की आशंका; थानाध्यक्ष सस्पेंड
अगला लेखऐप पर पढ़ें