Court Sentences Man to One Year Jail and Fine for Stolen Bike in Gopalganj चोरी की बाइक बरामदगी में एक वर्ष के कारावास की सजा, Gopalganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsCourt Sentences Man to One Year Jail and Fine for Stolen Bike in Gopalganj

चोरी की बाइक बरामदगी में एक वर्ष के कारावास की सजा

आरोपित को दो हजार रुपया अर्थदंड देने का भी कोर्ट ने दिया आदेश अर्थदंड नहीं देने पर उसे एक माह की अतिरिक्त सजा भी काटनी पड़ेगी

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजFri, 16 May 2025 12:32 AM
share Share
Follow Us on
चोरी की बाइक बरामदगी में एक वर्ष  के कारावास की सजा

आरोपित को दो हजार रुपया अर्थदंड देने का भी कोर्ट ने दिया आदेश अर्थदंड नहीं देने पर उसे एक माह की अतिरिक्त सजा भी काटनी पड़ेगी गोपालगंज । विधि संवाददाता एसीजेएम 6 अजय कुमार की कोर्ट ने चोरी की बाइक के साथ पकड़ाए एक शख्स को एक वर्ष के कारावास और दो हजार रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई है। अर्थदंड नहीं देने पर उसे एक माह की अतिरिक्त सजा भी काटनी पड़ेगी। कोर्ट ने अभियोजन पक्ष से अनुमंडलीय अभियोजन पदाधिकारी अनूप कुमार त्रिपाठी और बचाव पक्ष से अधिवक्ता कल्पनाथ प्रसाद की दलीलों को सुनने के बाद सजा सुनाई। बताया जाता है कि मांझागढ़ थाने की पुलिस ने 16 अगस्त 2024 को बड़हरिया से बरौली जाने वाली सड़क पर सरेया मोड़ के पास वाहन जांच के क्रम में मांझागढ़ थाने के माघी मुंगरहा गांव के प्रदीप सहनी को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया था।

उसी समय से वह जेल में बंद था। कांड के अनुसंधानक की तरफ से आरोप पत्र समर्पित किए जाने के बाद मामले की सुनवाई एसीजेएम 6 की कोर्ट में चल रही थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।