‘लोहार बढ़ई विश्वकर्मा समाज का नहीं हुआ विकास
मुजफ्फरपुर में कच्ची पक्की चौक के एक होटल में लोहार बढ़ई विश्वकर्मा समाज की बैठक हुई। अध्यक्ष अरुण ठाकुर ने कहा कि आजादी के 76 साल बाद भी समाज का विकास नहीं हुआ है। 18 मई को वोटरों की जानकारी के लिए...

मुजफ्फरपुर। कच्ची पक्की चौक स्थित एक होटल के सभागार में गुरुवार को लोहार बढ़ई विश्वकर्मा समाज की अरुण ठाकुर की अध्यक्षता में बैठक हुई। विश्वकर्मा समाज के वरिष्ठ नेता डॉ. हेम नारायण विश्वकर्मा ने कहा कि आजादी के 76 साल बाद भी बढ़ई लोहार विश्वकर्मा समाज का विकास नहीं हुआ है। लोहार समाज के वरिष्ठ नेता मुकेश कुमार शर्मा ने कहा कि 18 मई को लोहार बढ़ई विश्वकर्मा समाज किस विधानसभा में कितने वोटर हैं, उसकी जानकारी के लिए वेबसाइट का शुभारंभ करेगा। इस मौके पर धर्मेंद्र शर्मा, दिनेश शर्मा, शिव प्रसाद शर्मा, रत्नेश शर्मा, अभिमन्यु शर्मा, महेश कुमार शर्मा, वेदप्रकाश, पवन शर्मा आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।