चोरों ने सोलर पैनल प्लेट व बैट्री की पार, दी तहरीर
Unnao News - कोइलियाखेड़ा गांव में स्थित प्राइमरी स्कूल के पास लगे आरओ प्लांट से चोरों ने सोलर पैनल की एक प्लेट और प्रधान के घर के बाहर खड़े ऑटो रिक्शा की बैट्री चुरा ली। प्रधान पति ने पुलिस में चोरी की तहरीर दी है।...

औरास। कोइलियाखेड़ा गांव स्थित प्राइमरी स्कूल के पास लगा आरओ प्लांट में लगे सोलर पैनल की एक प्लेट व प्रधान के घर बाहर खड़े ऑटो रिक्शा की बैट्री चोर खोल ले गए। पीड़ित ने पुलिस में चोरी की तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। औरास थाना क्षेत्र के कोइलिया खेड़ा गांव के बाहर स्थित प्राइमरी स्कूल के पास सरकारी आरओ प्लांट में लगे सोलर पैनल की एक प्लेट बुधवार रात चोर खोल ले गए। दो माह पूर्व प्रधान के घर के बाहर बरामदे में खड़ा कूड़ा ढोने वाला ई रिक्शा की बैट्री भी चोर निकाल ले गए थे। गुरुवार सुबह प्रधान पति सत्य नारायण पाल को सोलर पैनल चोरी की जानकारी होने पर इधर उधर खोजबीन की।
मगर जब कोई अता पता नही चला। तब सत्यनारायण ने थाने पहुंच कर अज्ञात चोरों के खिलाफ सोलर पैनल व बैट्री चोरी होने की तहरीर दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।