कलश यात्रा के साथ भागवत कथा का शुभारंभ
Bijnor News - श्रीमद् भागवत कथा मंदाकिनी का शुभारंभ कलश शोभायात्रा के साथ हुआ। कथा व्यास शिवांशु महाराज ने भागवत कथा के महत्व को बताया। पंचायती मंदिर से 151 श्रीकलश शोभायात्रा का शुभारंभ हुआ, जिसमें महिला...
श्रीमद् भागवत कथा मंदाकिनी का शुभारंभ कलश शोभायात्रा के साथ हुआ। कथा व्यास शिवांशु महाराज द्वारा भागवत कथा के महत्व को बताया गया। बृहस्पतिवार को पंचायती मंदिर से 151 श्रीकलश शोभायात्रा का शुभारंभ हुआ। जिसमें महिला श्रद्धालुओं द्वारा अपने शीश पर कलश धारण कर भजन किया। कथा के मुख्य यजमान सभासद मुकेश गुप्ता सर्राफा एवं उनकी धर्मपत्नी पलक गुप्ता श्रीमद् भागवत कथा को शीश पर धारण पर चल रहे थे। श्री चामुंडा मंदिर स्थित कथा स्थल पर पहुंचकर शोभायात्रा संपन्न हुई। जहां पर शिवांशु महाराज द्वारा श्रीमद् भागवत कथा के होने से होने वाले प्रभावों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी।
इस अवसर पर रतन सैनी, कपिल शर्मा, अर्चना शर्मा, राकेश अग्रवाल, मीरा अग्रवाल, संजय शर्मा, गौरी शर्मा,पवन अग्रवाल, पुष्पेंद्र शर्मा, बबलू शर्मा,विशाल शर्मा, डॉ शशांक गौतम, प्रियंका गौतम सरिता चौधरी, राहुल चौधरी, अंजू अग्रवाल, बालेश तायल, रचना तायल, मोहित गोयल, मुकेश वर्मा, सुनीता वर्मा, अर्चना, अशोक चन्द्र, अमित चंद्र आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।