छह शिक्षकों का टीचर ऑफ द मंथ के रुप में चयन
मुजफ्फरपुर में नवम्बर से अप्रैल तक छह शिक्षकों को टीचर ऑफ द मंथ के रूप में सम्मानित किया गया। साथ ही, 32 एचएम को स्कूलों की बेहतर व्यवस्था के लिए मान्यता दी गई। जिले ने 2.59% नामांकन वृद्धि के साथ...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। नवम्बर से अप्रैल तक में छह शिक्षकों का राज्य स्तर से टीचर ऑफ द मंथ के रुप में चयन किया गया है। गुरुवार को इन छह शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही इस महीने के लिए स्कूलों की बेहतर व्यवस्था को लेकर जिला स्तर पर चयनित 32 एचएम भी सम्मानित किए गए। जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने शिक्षा विभाग के डीईओ, सभी डीपीओ, सभी बीईओ के साथ समाहरणालय सभागार में समीक्षात्मक बैठक की। नामांकन में 2.59% की वृद्धि के साथ राज्य स्तर पर मुजफ्फरपुर जिला नंबर वन बना है। डीएम ने डीईओ एवं उनकी पूरी टीम को इसके लिए बधाई दी।
शिक्षा विभाग की योजनाओं की समीक्षा करते हुए डीएम ने कहा कि सरकारी स्कूलों का नियमित निरीक्षण कर बच्चों की उपस्थिति में शीघ्र सुधार लाएं। विद्यालयों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराएं तथा विद्यालय में अनुशासन कायम कर गरीब बच्चों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की व्यवस्था बहाल करें। 85 स्कूलों में स्मार्ट क्लास, 70 में खेल मैदान की हुई व्यवस्था समीक्षा के दौरान अवगत कराया गया कि वर्ष 2023-24 की तुलना में वित्तीय वर्ष 2024-25 में जिला अंतर्गत विद्यालयों के नामांकन में 2.58% की वृद्धि हुई है। जिलाधिकारी ने सरकारी विद्यालयों में बच्चों के नामांकन में हुई उल्लेखनीय प्रगति तथा राज्य स्तर पर नंबर वन रैंक प्राप्त करने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं उनकी पूरी टीम को बधाई दी है। जिले में 85 स्कूलों में स्मार्ट क्लास, 70 में खेल मैदान, 10 में एटीएल की व्यवस्था की भी समीक्षा की गई। जिले के 322 स्कूलों में 50 फीसदी से कम उपस्थिति समीक्षा के दौरान पाया गया कि आकांक्षी प्रखंड मुशहरी के 36 स्कूलों में 50% से कम छात्रों की उपस्थिति रही है। इसे गंभीरता से लेते हुए जिला पदाधिकारी ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सहित नीचे से पांच विद्यालयों को चिन्हित कर उसके प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया। साथ ही, प्रखंडवार विद्यालयों में से 50% से कम उपस्थिति वाले विद्यालयों को चिन्हित कर उसके बीईओ एवं एचएम से भी कारण पृच्छा करने को कहा। कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में कम उपस्थिति वाले विद्यालयों कुढ़नी, गायघाट, सरैया से भी स्पष्टीकरण मांगा गया है। जिला अंतर्गत 3356 विद्यालयों में से 322 विद्यालयों में 50% से कम उपस्थिति है। इन मानक पर 32 एचएम का चयन चेतना सत्र एवं एईएस जागरूकता अभियान। विद्यालय की साफ-सफाई एवं सौंदर्यीकरण। शिक्षक एवं छात्रों की बेहतर उपस्थिति। विद्यालय समय सारणी का पालन। इन छह शिक्षकों को किया गया सम्मानित म.वि. मझालिया बाजार उर्दू के राना बख्यतेयार, उ.म.वि. बंदी दुबौली के चंदन कुमार, उ.म.वि. बनवासपुर के पवन कुमार, उ.मा.वि. इटहा मुरौल के दीप शिखा पांडेय, उच्च माध्यमिक विद्यालय बरियारपुर के दीपक कुमार और उच्च माध्यमिक विद्यालय बुधकारा के अनिश चन्द्र रेणु शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।