फुलवरिया में सरकारी दफ्तरों में लगेंगे हाई मास्ट लाइट
65 लाख की योजना स्वीकृत, प्रमुख बाजारों में भी रोशनी की होगी व्यवस्था पर तेजी से काम शुरू भी हो गया है। जिला योजना पदाधिकारी विनय कुमार ने बताया कि पंच मंदिर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, थाना परिसर,...

65 लाख की योजना स्वीकृत, प्रमुख बाजारों में भी रोशनी की होगी व्यवस्था कार्यालय परिसरों में जल्द ही चहारदीवारी और मुख्य प्रवेश द्वार का होगा निर्माण फुलवरिया। एक संवाददाता फुलवरिया प्रखंड के कार्यालयों के परिसर में करीब 65 लाख की लागत से हाई मास्ट लाइट लगाने की योजना को मंजूरी दी गई है। योजना पर तेजी से काम शुरू भी हो गया है। जिला योजना पदाधिकारी विनय कुमार ने बताया कि पंच मंदिर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, थाना परिसर, मनरेगा कार्यालय, प्रखंड-अंचल कार्यालय तथा अवर निबंधन व कृषि कार्यालय के संयुक्त परिसर में हाई मास्ट लाइटें लगाई जा रही हैं। इन लाइटों के लगने से न केवल कार्यालय परिसरों में रोशनी होगी, बल्कि आसपास के इलाकों को भी फायदा पहुंचेगा।
प्रशासन क्षेत्र के तीन बड़े बाजारों बथुआ बाजार, मिश्र बतरहां बाजार और कोयला देवा बाजार में भी हाई मास्ट लाइट लगाने की योजना है। इन बाजारों में ज्वेलरी, कपड़ा, किराना सहित कई व्यवसायिक प्रतिष्ठान हैं, जहां ग्राहकों की भीड़ लगी रहती है। सुरक्षा और सुविधा की दृष्टि से यह निर्णय अहम माना जा रहा है। उधर,फुलवरिया प्रखंड के कार्यालय परिसरों में जल्द ही चहारदीवारी और मुख्य प्रवेश द्वार का निर्माण शुरू होगा। यह निर्णय परिसर की सुरक्षा, स्वच्छता और अनुशासन बनाए रखने के उद्देश्य से लिया गया है। चहारदीवारी निर्माण का प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। स्वीकृति मिलते ही काम शुरू हो जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।