Hindi Newsबिहार न्यूज़bihar weather report fog and cold for two days said imd

Bihar Weather Report: खूब छका रहा मौसम, कभी धूप तो कभी ठंड और कोहरा; आगे कैसा रहेगा हाल

  • Bihar Weather Report: मौसम विभाग ने यह भी अनुमान जताया है कि अगले 2 दिनों के दौरान राज्य के न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है। इसके बाद अगले 3 दिनों तक न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तानSun, 19 Jan 2025 06:41 AM
share Share
Follow Us on

Bihar Weather Report: बिहार में पल-पल बदल रहे मौसम के मिजाज ने सबको हैरान कर रखा है। यहां लोगों का सामना कभी ठंड, कभी कोहरा तो कभी तेज धूप से हो रहा है। मौसम विभाग ने अब अनुमान जताया है कि 19 और 20 जनवरी को बिहार के अधिकांश जिलों में सुबह के समय हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा रह सकता है। मौसम विभाग ने यह भी अनुमान जताया है कि अगले 2 दिनों के दौरान राज्य के न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है। इसके बाद अगले 3 दिनों तक न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा।

वैसे राज्य में मौसम भविष्यवाणी को लगातार मौसम विभाग को भी छका रहा है। जनवरी में कई बार मौसम विभाग का पूर्वानुमान गलत साबित हुआ है। विभाग ने शनिवार-रविवार को प्रदेश में शीत दिवस को लेकर चेतावनी जारी की थी पर चेतावनी के विपरीत शनिवार को किशनगंज को छोड़ शेष जिलों में तेज धूप निकलने से अधिकतम तापमान में 5.5 डिग्री तक की बढ़ोतरी हुई।इससे दोपहर में लोगों को हल्की गर्मी का भी एहसास हुआ।

ये भी पढ़ें:लेखापाल, टीचर और लाइब्रेरियन की होगी बहाली, शिक्षा विभाग कर रहा है तैयारी

विभाग के पास मौसम के सही पूर्वानुमान लगाने की क्षमता 60 से 70 ही है। इसमें भी कई ऐसी तकनीक है, जिसका वर्तमान में अभाव है। हालांकि हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी ने मौसम के पूर्वानुमान की क्षमता को 20 और बढ़ाने के लिए मिशन मौसम लॉन्च किया है। इसके तहत 2000 करोड़ रुपये दिए गए हैं। इस राशि का उपयोग प्रदेश में भी कई आधुनिक उपकरणों को लगाने के लिए किया जाना है। इसमें दरभंगा में रडार लगाया जा रहा है।

पटना में हवा की निगरानी को जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर लीडार लगाया जाना था। जगह नहीं मिलने से लीडार को रांची शिफ्ट कर दिया गया। दूसरे चरण में अनीसाबाद स्थित मौसम विभाग के कार्यालय में लीडार लगाने की योजना है। इसके अलावे भी कई तरह के तकनीक और उपकरणों को लगाया जाएगा। जिससे मौसम विभाग का पूर्वानुमान लगभग 90 प्रतिशत तक सही साबित हो सकेगा।

ये भी पढ़ें:5 साल की बच्ची का मिला कंकाल, रेप के बाद मर्डर की आशंका; थानाध्यक्ष सस्पेंड
अगला लेखऐप पर पढ़ें