Hindi Newsबिहार न्यूज़five year old girl skeleton found in bihar rape and murder suspect

बिहार में मिला 5 साल की बच्ची का कंकाल, रेप के बाद मर्डर की आशंका; थानाध्यक्ष सस्पेंड

  • उसकी निशानदेही पर घर के बगल में स्थित तालाब से बच्ची का कंकाल बरामद किया गया। मामले में लापरवाही बरतने थानाध्यक्ष नरेश कुमार को एसपी ने निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में थानाध्यक्ष का मुख्यालय पुलिस केंद्र बनाया गया है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, एक प्रतिनिधि, मनुआपुल, पश्चिम चंपारणSun, 19 Jan 2025 07:02 AM
share Share
Follow Us on

बिहार के पश्चिम चंपारण में घर से लापता बच्ची का अब कंकाल मिला है। आशंका जताई जा रही है कि रेप के बाद बच्ची की हत्या कर दी गई है। जिले के मनुआपुल थाना क्षेत्र के एक गांव में एक पांच वर्षीय लापता बच्ची का कंकाल उसके घर के ही पास तालाब से शनिवार को बरामद हुआ। एसपी डॉ. शौर्य सुमन खुद घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन की। घटनास्थल पर फॉरेंसिक व डॉग स्क्वॉयड टीम को बुलाया गया। मामले में उसी गांव के राजू महतो को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस बच्ची के चाचा से भी पूछताछ कर रही है। बच्ची से रेप कर हत्या की आशंका जताई जा रही है। हालांकि पुलिस का कहना है कि बच्ची से रेप की पुष्टि फिलहाल नहीं हो सकी है। घटना बीते वर्ष 15 नवंबर की बताई जा रही है। बच्ची घर से मेला देखने निकली थी, लेकिन घर नहीं लौटी। मामले में लापरवाही बरतने पर एसपी ने मनुआपुल थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया है। एसपी ने बताया कि पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है। कानून हाथ में लेने वाले किसी भी दोषी को बख्सा नहीं जाएगा।

ये भी पढ़ें:खूब छका रहा मौसम, कभी धूप तो कभी ठंड और कोहरा; आगे कैसा रहेगा हाल

बच्ची की मां ने बताया कि बीते वर्ष 15 नवंबर की शाम घर के समीप लगा मेला देखने के लिए अन्य बच्चियों के साथ मेरी बेटी भी गई। उसके बाद वह घर नहीं लौटी। इसकी शिकायर मनुआपुल थाने में भी की गई। तब पुलिस ने राजू महतो को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी। पुलिस का दावा है कि तब बच्ची के परिजनों ने ही उसे निर्दोष बताकर मुक्त करा लिया था। जांच के दौरान पुलिस को राजू महतो पर फिर से शक हुआ। इसके बाद उसे बीते शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया। कड़ाई से पूछताछ में वह टूट गया।

ये भी पढ़ें:लेखापाल, टीचर और लाइब्रेरियन की होगी बहाली, शिक्षा विभाग कर रहा है तैयारी

उसकी निशानदेही पर घर के बगल में स्थित तालाब से बच्ची का कंकाल बरामद किया गया। मामले में लापरवाही बरतने थानाध्यक्ष नरेश कुमार को एसपी ने निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में थानाध्यक्ष का मुख्यालय पुलिस केंद्र बनाया गया है।

ये भी पढ़ें:पटना में कैसे मर गए 40 कौवे, अनहोनी की आशंका से सहमे लोग
अगला लेखऐप पर पढ़ें