Hindi Newsबिहार न्यूज़Prashant Kishor mental condition is not good I will get him treated Nitish health minister Mangal Pandey taunts

प्रशांत किशोर की मानसिक हालत ठीक नहीं, मैं इलाज कराऊंगा; नीतीश के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय का तंज

प्रशांत किशोर पर तंज कसते हुए नीतीश के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि पिछले 15 दिनों में पीके की मानसिक स्थिति में जो कमजोरी आई है उसकी जांच करना बहुत जरूरी है। वो खुद पीके को कोईलवर लेकर जाएंगे और उनका मानसिक आरोग्यशाला में इलाज कराएंगे।

sandeep हिन्दुस्तान, पटनाFri, 17 Jan 2025 05:22 PM
share Share
Follow Us on

70वीं बीपीएससी परीक्षा दोबारा कराने की मांग को लेकर छात्रों के समर्थन में बीते 14 दिनों तक अनशन करने वाले जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर पर नीतीश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने तंज कसा है। उन्होने कहा कि अगर एक पढ़ा लिखा व्यक्ति अगर इस तरह की भाषा का प्रयोग कर रहा है तो वह मानसिक रूप से कमजोर हुआ है और जो मानसिक रूप से कमजोर होता है उसे मानसिक आरोग्यशाला में इलाज की जरूरत होती है। मैं उन्हें आमंत्रित करता हूं, वह आए मेरे पास आएं मैं उन्हें कोईलवर आरोग्यशाला भेजूंगा। वहां बहुत अच्छा मानसिक इलाज होता है।

दरअसल प्रशांत किशोर लगातार नीतीश सरकार पर निशाना साधते आए हैं। नीतीश कुमार पर भी हमला करने से चूकते हैं। इस कड़ी में अब नीतीश के स्वास्थ्य मंत्री ने पलटवार किया है। उन्होने कहा कि पिछले 15 दिनों में प्रशांत किशोर की मानसिक स्थिति में जो कमजोरी आई है उसकी जांच करना बहुत जरूरी है। वो खुद पीके को कोईलवर लेकर जाएंगे और उनका मानसिक आरोग्यशाला में इलाज कराएंगे।

ये भी पढ़ें:प्रशांत के मुद्दों से चिराग भी सहमत, बोले- धांधली हुई है, दोबारा परीक्षा ले BPSC
ये भी पढ़ें:अब अफसरों पर केस करेंगे प्रशांत किशोर, बोले- तैयार रहें, किसी को नहीं छोड़ेंगे
ये भी पढ़ें:अनशन खत्म, अब सत्याग्रह होगा; जन सुराज आश्रम का पीके ने बताया मकसद
ये भी पढ़ें:प्रशांत किशोर ने 14 दिनों बाद अनशन तोड़ा, BPSC छात्रों के हाथ पिया जूस

आपको बता दें प्रशांत किशोर पिछले 15 दिनों से अनशन कर रहे थे। इस दौरान गांधी मैदान में भी कुछ दिनों तक अनशन पर बैठे, इसके बाद जिला प्रशासन ने उन्हें वहां से हटा दिया। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया और बाद में बिना शर्त उन्हें जमानत दे दी गई। इस बीच खूब हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ। हालांकि गुरुवार को पीके ने जन सुराज आश्रम में अनशन तोड़ने का ऐलान किया था। अनशन तोड़ने से पहले उन्होने बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। पूजा-अर्चना की, गंगा में डुबकी लगाई। फिर केला और जूस पीकर अनशन तोड़ा था। हालांकि इस बात भी ऐलान किया, अनशन खत्म हो गया है। लेकिन सत्याग्रह शुरू हो गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें